|
'यान से टुकड़े के टकराने का अंदेशा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नासा के अधिकारियों ने कहा है कि ऐसा संभव है कि डिस्कवरी के ईंधन टैंक से गिरा एक टुकड़ा यान के पंख से टकराया हो. नासा के उपप्रबंधक वेन हेल ने बताया कि तस्वीरों से मिले सबूतों से ऐसा लगता है कि यान के पंख से कुछ टकराया है. लेकिन उन्होंने कहा कि नासा में सब लोग इस बात को लेकर एकमत नहीं है कि कोई टुकड़ा यान के टकराया था. वेन हेल का मानना है कि इससे यान को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा. अधिकारियों ने विश्वास जताया है कि यान सुरक्षित वापस लौट आएगा. अधिकारियों ने कहा है कि बचाव कार्य के लिए अटलांटिस यान को भेजा जा सकता है हालांकि फ़िलहाल इसकी संभावना नहीं है. नासा ने भविष्य में अंतरिक्ष यान भेजने का कार्यक्रम फ़िलहाल रोक़ दिया है. सुरक्षा चिंताएँ इस बीच डिस्कवरी यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँच गया है. स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने डिस्कवरी यान के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
इसके तुरंत बाद ही डिस्कवरी यान से सामग्री उतारने का क़ाम शुरु हो गया. लेकिन यान की सुरक्षा को लेकर चिंता बना हुई है. मंगलवार को डिस्कवरी यान की उड़ान के वक़्त लिए गए वीडियो में यान से कुछ टुकड़े गिरते हुए दिखाए गए थे. ज़्यादा चिंता इस बात पर जताई जा रही है कि कहीं यान की टाइलों को नुक़सान न पहुँचा हो. नासा ये जानने की कोशिश करेगा कि कितना नुक़सान पहुँचा है और उस नुक़सान का यान की वापसी पर क्या असर पड़ेगा. योजना के तहत डिस्कवरी यान सात अगस्त को वापस लौटेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||