|
डिस्कवरी का वापसी की ओर पहला कदम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष यान डिस्कवरी ने सोमवार सुबह को पृथ्वी पर वापसी से पहले अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक उड़ान भरी है और वापसी की ओर पहला कदम उठाया है. शनिवार को डिस्कवरी यान अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से परे हटा और अंतरिक्ष केंद्र के आसपास चक्कर लगाते हुए अंतरिक्ष में ही पृथ्वी के ऊपर मंडराने लगा. इससे पहले डिस्कवरी के अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष केंद्र में रुके हुए रूसी और अमरीकी अंतरिक्ष यात्रियों को गले मिलकर अलविदा कहा. डिस्कवरी पर लगे कैमरों ने टीवी तस्वीरें खींचनी शुरु की और ये इंटरनेट के ज़रिए देखी जाने लगी. अंतरिक्ष यात्रियों ने थोड़ी देर के लिए डिस्कवरी के इंजन चलाए और उसे एक नए कक्ष में डाला जहाँ से वह पृथ्वी के लिए अपनी यात्रा शुरु करेगा. लेकिन कुछ समय के लिए ये डिस्कवरी की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र तक की आख़िरी यात्रा हो सकती है क्योंकि फ़िलहाल इन यात्राओं पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले डिस्कवरी के बाहर लगी टाइल्स की अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ही मरम्मत करनी पड़ी थी. ये टाइल्स के बीच लगाए जाने पदार्थ के उख़ड़ जाने के बाद ज़रूरी हो गया था और महत्वपूर्ण है कि इसी समस्या के कारण वर्ष 2003 में कोलंबिया यान वापसी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और सात अंतरिक्ष यात्री मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||