| नासा मार्च से पहले नहीं भेजेगा कोई यान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यानों की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता के कारण अपने अगले अभियान को छह महीने के लिए टाल दिया है. नासा के इंजीनियरों को अभी ये पता करना है कि पिछले दिनों डिस्कवरी की उड़ान के समय यान की सतह पर उभरनेवाले फ़ोम का कारण क्या था और कैसे इसपर क़ाबू पाया जाए. इस बारे में पता लगा रही टीम का कहना है कि इस समस्या का हल निकालने में कम-से-कम अगले वर्ष के आरंभ तक का समय लग सकता है. इस टीम के प्रमुख बिल गर्स्टेनमायर ने बताया,"अभी जो स्थिति है उसे देखते हुए लगता है कि हम चार मार्च तक कुछ कर सकने की हालत में होंगे." उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डिस्कवरी की उड़ान के समय उसके ईंधन टैंक से फ़ोम निकलने के कारण नासा ने अपनी सारी उड़ानें टाल दी थी. दो साल पहले इसी तरह की समस्या के कारण कोलंबिया यान धरती पर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें बैठे सातों अंतरिक्ष यात्री मारे गए. नासा के प्रमुख माइकल ग्रिफ़िन ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि अतीत में नासा में थोड़ी आत्मसंतुष्टि का भाव आ गया था लेकिन अब स्थिति बदल रही है. माइकल ग्रिफ़िन ने कहा,"चाहे यह अच्छे के लिए था या बुरे के लिए, और ज़ाहिर है यह बुरा ही हुआ कि हमने नासा में उन 113 यानों की टंकियों से निकलनेवाले फ़ोम पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया है जो शर्म की बात है". डिस्कवरी के बाद नासा सितंबर में अटलांटिस नाम के एक अंतरिक्ष यान को नए अभियान पर भेजना चाहती था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||