|
नासा ने अगला अंतरिक्ष अभियान टाला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष संस्था नासा ने कहा है कि वह अगले महीने अपने अंतरिक्ष यान को नहीं भेज सकेगा क्योंकि अभी तक ये पता नहीं चल पा रहा है कि पिछले दो यानों में क्या गड़बड़ी हुई. सन् 2003 में कोलंबिया अंतरिक्ष यान के ईंधन टैंक से फ़ोम का एक टुकड़ा निकलने लगा था जिसके कारण धरती पर लौटते समय यान फट गया और सारे अंतरिक्ष यात्री मारे गए जिनमें भारतीय मूल की कल्पना चावला भी थीं. इस दुर्घटना के बाद पिछले ढाई वर्षों में लगभग एक अरब डॉलर ख़र्च किए गए लेकिन पिछले दिनों डिस्कवरी अंतरिक्ष यान में भी ऐसी ही समस्या आई लेकिन इस बार फ़ोम के कारण यान को नुक़सान नहीं हुआ. नासा ने कहा है कि जबतक कि इस समस्या को सुलझा नहीं लिया जाता कोई भी यान अंतरिक्ष में नहीं भेजा जाएगा. नासा की ओर से इस संबंध में जाँच कर रही टीम के प्रमुख ने स्वीकार किया है कि अभी इस बात का कोई जवाब नहीं है कि समस्या क्या है लेकिन बदलाव ज़रूर किए जाएँगे. नासा को सितंबर में केप कैनेवरल से अपना अगला अंतरिक्ष अभियान शुरू करना था. नासा इस बार अटलांटिस नामक यान को अंतरिक्ष में भेजना चाहती है और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मरम्मत का काम भी जारी रखना चाहती है. सितंबर में कार्यक्रम टलने के बाद अब नासा के पास यान अंतरिक्ष में भेजने का अगला मौक़ा नवंबर में आएगा लेकिन अभी ये पक्का नहीं है कि समस्या कब दूर हो सकेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||