BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 जून, 2006 को 22:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नासा फिर अंतरिक्ष उड़ानें शुरू करेगा
डिस्कवरी
नासा ने एक बार फिर डिस्कवरी के प्रक्षेपण की योजना बनाई है
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने सुरक्षा मुद्दों की गहन समीक्षा के बाद तय किया है कि उसकी अगली अंतरिक्ष उड़ान जुलाई में होगी.

पिछले दिनों डिस्कवरी की उड़ान के समय उसके ईंधन टैंक से फ़ोम निकलने के कारण नासा ने अपनी सारी उड़ानें टाल दी थीं.

नासा का कहना है कि डिस्कवरी को जुलाई में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में स्थापित करने के लिए प्रक्षेपित किया जाएगा.

इस संबंध में पिछले दो दिनों से नासा प्रबंधकों और इंजीनियरों की बैठक चल रही थी. उसके बाद ये फ़ैसला लिया गया.

हालांकि नासा ने इस बात को स्वीकार किया है कि अब भी उसके कुछ लोगों को अंतरिक्ष उड़ानों को लेकर आपत्तियाँ हैं.

ग़ौरतलब है कि तीन साल पहले कोलंबिया हादसे के बाद से केवल एक अंतरिक्ष उड़ान हुई है.

तीन साल पहले कोलंबिया यान धरती पर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें बैठे सातों अंतरिक्ष यात्री मारे गए थे जिनमें भारतीय मूल की कल्पना चावला भी थीं.

इस दुर्घटना के बाद अंतरिक्ष कार्यक्रम पर पिछले कुछ वर्षों में लगभग एक अरब डॉलर खर्च किए गए हैं.

लेकिन पिछले दिनों डिस्कवरी अंतरिक्ष यान में भी ऐसी ही समस्या आई थी लेकिन इस बार यान को नुक़सान कोई नहीं हुआ.

इससे जुड़ी ख़बरें
शटल कार्यक्रम बंद नहीं होगा
07 फ़रवरी, 2006 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>