|
चो ने टीवी चैनल को वीडियो भेजा था | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में 32 लोगों की हत्या करने वाले कोरियाई छात्र चो सुंग हुई ने एक अमरीकी टेलीविज़न को वीडियो भेजा था जिसके कुछ अंश प्रसारित किए गए हैं. टेलीविज़न चैनल एनबीसी के अनुसार चो ने उन दो घंटों के दौरान यह वीडियो भेजा जब वो परिसर में लोगों की हत्याएं कर रहा था. चैनल को यह वीडियो बुधवार को मिला है. इस वीडियो में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और लिखित सामग्री है. चैनल ने यह वीडियो जांच एजेंसी एफ़बीआई को दे दिया है. एनबीसी से जुड़ी वेबसाइट एमएसएनबीसी ने चो की भेजी गई तस्वीरों में से एक तस्वीर लगाई है जिसमें उसके हाथ में दो पिस्तौलें हैं. वर्जीनिया पुलिस कहती है कि यह वीडियो जांच कार्य में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. पुलिस ने यह भी साफ़ किया है कि चो को 2005 में दो छात्राओं की शिकायत के बाद मानसिक अस्पताल ले जाया गया था. एनबीसी न्यूज़ के प्रमुख स्टीव कैंपस बताते हैं कि इसमें जो कुछ लिखा है वो घोषणापत्र जैसा है जिसमें तस्वीरें भी शामिल हैं. कैपस के अनुसार चो ने क्या लिखा है यह समझना मुश्किल है लेकिन यह बहुत गुस्से में लिखा गया प्रतीत होता है. इस वीडियो में चो ने ईसाई धर्म की आलोचना भी की है. गोलीबारी सोमवार को चो सुंग हुई ने विश्वविद्यालय परिसर में 32 लोगों को गोली मार कर हत्या कर दी थी.
अंग्रेज़ी का छात्र 23 वर्षीय चो सुंग हुई दक्षिण कोरियाई मूल का था और वह विश्वविद्यालय परिसर में ही रहता था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसने बिना एक शब्द बोले जो भी सामने आया उसे गोलियों से ढेर कर दिया. विश्वविद्यालय के परिसर में गोलीबारी की दो घटनाएँ दो घंटे के अंतराल के बीच हुई थीं जिसमें हमलावर समेत 33 लोग मारे गए थे. इस गोलीबारी में एक भारतीय मूल के प्रोफ़ेसर जी वी लोगनाथन और एक भारतीय छात्रा मीनल पांचाल भी मारे गए हैं. लोगनाथन वर्जीनिया विश्वविद्यालय के सिविल और पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफ़ेसर थे और मीनल विश्वविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें चो सुंग हुई की तस्वीरेंपहला पन्ना चो ने टीवी चैनल को वीडियो भेजा था19 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना चो सुंग हुई मानसिक अस्पताल गया था18 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना गोलीबारी पर बुश ने दुख जताया18 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना वर्जीनिया में भारतीय प्रोफ़ेसर की मौत17 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना वर्जीनिया: हमलावर की पहचान हुई17 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी विश्वविद्यालय में अंधाधुंध गोलीबारी, 32 मरे16 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||