|
गोलीबारी पर बुश ने दुख जताया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के वर्जीनिया तकनीक विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई गोलीबारी को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अमरीका के लिए दुखद बताया और कहा कि पूरा राष्ट्र शोक संतप्त है. दूसरी ओर हमलावर की पहचान कर ली गई है. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश मृतकों की स्मृति में आयोजित एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र शोक संतप्त है. उनका कहना था, ''मैं और लौरा अत्यंत दुखद भावनाओं के साथ यहाँ आए हैं. वर्जीनिया टेक परिवार के लिए आज का दिन शोक का दिन है और हमारे पूरे राष्ट्र के लिए एक दुख भरा दिन है.'' हज़ारों शोकाकुल लोगों के बीच उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा क्यों होती है, ये जानना असंभव है. दूसरी ओर विश्वविद्यालय में जिस छात्र ने अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं थीं, उसकी पहचान कर ली गई है. अंग्रेज़ी का छात्र 23 वर्षीय चो सुंग हुई दक्षिण कोरियाई मूल का था और वह विश्वविद्यालय परिसर में ही रहता था. बताया जा रहा है कि चो सुंग हुई अक्सर शांत और अकेला रहता था. पुलिस ने उसके कमरे से एक बंदूक की रसीद भी बरामद की है जो उसने कुछ समय पहले ख़रीदी थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसने बिना एक शब्द बोले जो भी सामने आया उसे गोलियों से ढेर कर दिया. विश्वविद्यालय के परिसर में गोलीबारी की दो घटनाएँ दो घंटे के अंतराल के बीच हुई थीं जिसमें हमलावर समेत 33 लोग मारे गए थे. कई छात्रों ने शिकायत की है कि उन्हें पहली गोलीबारी के बाद सूचना देने में बहुत देरी की गई. दूसरी गोलीबारी के समय ही एक ईमेल के ज़रिए छात्रों को पहली घटना के बारे में बताया गया था. एक छात्र बिली बैसन ने कहा, "यूनिवर्सिटी की ज़िम्मेदारी बनती है, उन्होंने पहली घटना के बाद कोई क़दम नहीं उठाया." लेकिन विश्वविद्यालय अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कोई घटना दोबारा हो सकती है इसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता था. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी विश्वविद्यालय में अंधाधुंध गोलीबारी, 32 मरे16 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना वर्जीनिया: हमलावर की पहचान हुई17 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना वर्जीनिया में भारतीय प्रोफ़ेसर की मौत17 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना अमरीका में गोलीबारीपहला पन्ना अमरीकी स्कूल में गोलीबारी, चार की मौत02 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना शॉपिंग सेंटर में फायरिंग, पाँच मरे13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकाः धार्मिक सभा में सात की हत्या13 मार्च, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||