|
अमरीकी स्कूल में गोलीबारी, चार की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में पेंसिलवेनिया प्रांत के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में चार बच्चे मारे गए हैं और आठ घायल हैं. एक कमरे वाला यह स्कूल आमिश धार्मिक समुदाय का है. आपातकालीन सेवाएँ मौक़े पर पहुँच गई हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पेंसिलवेनिया प्रांतीय पुलिस के एक प्रवक्ता जैक लुईस ने बताया कि एक बंदूकधारी स्कूल में घुसा और उसने कुछ बच्चों को वहाँ से जाने और कुछ को वहीं रहने को कहा. आमिश समुदाय इसके बाद उसने वहाँ मौजूद बच्चों को बाँध कर उन पर अँधाधुँध गोलीबारी की. बाद में उस व्यक्ति ने ख़ुद को भी गोली मार ली. पुलिस के मुताबिक हमलावर की पहचान 32 वर्षीय ट्रक चालक चार्ल्स कार्ल रॉबर्ट्स के रुप में की है. पिछले एक हफ़्ते में अमरीकी स्कूलों में गोलीबारी की यह तीसरी घटना है. इस स्कूल में 14 साल तक के बच्चे पढ़ते हैं और माना जा रहा है कि स्कूल में 20-30 बच्चे पढ़ते थे. पुलिस ने पूरे इलाक़े को घेर लिया है. आमिश समुदाय के लोग 'एनाबैप्टिस्ट' ईसाई होते हैं जो आधुनिक दुनिया से बिल्कुल अलग रहते हैं. इस धार्मिक समुदाय के लोग कार और टेलीफ़ोन जैसे आधुनिक सामानों का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं. हाल के दिनों में अमरीकी स्कूलों में हिंसा की घटनाओं की संख्या बढ़ गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें कनाडा में हमलावर ने 'ख़ुदकुशी' की थी15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना कनाडा के स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पर्यटकों पर गोलीबारी, एक की मौत04 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सैनिक ने आठ साथियों की हत्या की19 जून, 2005 | पहला पन्ना मक्का में गोलीबारी में चार की मौत22 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||