|
कनाडा के स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कनाडा के शहर मॉन्ट्रियल में एक बंदूकधारी ने एक स्कूल में अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर एक महिला को मार डाला और 20 लोगों को घायल कर दिया. पुलिस ने गोलियाँ चलाने वाले व्यक्ति को मार डाला है. हमलावर काले कपड़े पहनकर दोपहर के भोजन के समय स्कूल की कैंटीन में घुसा और अंधाधुंध गोलियाँ चलाने लगा. डॉसन स्कूल के छात्र घबराकर इधर-उधर भागे, कई बच्चों ने अपने-आपको एक क्लासरूम में बंद कर लिया. घायलों में से छह लोगों को हालत गंभीर बताई जा रही है और मॉन्ट्रियल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मॉन्ट्रियल के पुलिस प्रमुख यान डेलमॉर ने बताया पुलिस अधिकारी थोड़ी ही देर बाद स्कूल की इमारत में पहुँच गए और उन्होंने हमलावर को मार डाला. छात्रों ने बताया कि बंदूकधारी हमलावर आधे घंटे तक गोलियाँ चलाता रहा, उसने कम से कम 20 गोलियाँ चलाईं. एक प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया, "हमलावर ने कुछ नहीं कहा, उसका चेहरा बिल्कुल पत्थर की तरह भावहीन था, उसने फौजी कोट पहन रखा था, वह बिना कुछ कहे-पूछे गोलियाँ चलाने लगा." एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि किस तरह हमलावर ने सीढ़ियों पर डरे हुए छात्रों का पीछा किया. कनाडा के प्रधानमंत्री ने इस घटना को एक कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. कनाडा में पहले भी इस तरह की गोलीबारी की घटनाएँ होती रही हैं, 1989 में हुई गोलीबारी में 14 युवा छात्राएँ मारी गई थीं, उसके बाद हमलावर ने ख़ुद को गोली मार ली थी. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकाः धार्मिक सभा में सात की हत्या13 मार्च, 2005 | पहला पन्ना एरिस्टीड विरोधी रैली में गोलीबारी08 मार्च, 2004 | पहला पन्ना सऊदी अरब में बंधक बनाए23 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना रियाद में गोलीबारी, चार मरे12 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना मुंबई एयरपोर्ट बंधक संकट24 मई, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||