|
अमरीकाः धार्मिक सभा में सात की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में विस्कॉन्सिन प्रांत में एक व्यक्ति ने एक धार्मिक सभा में गोलियाँ चलाकर सात लोगों को मार डाला है, इस हमलावर ने बाद में ख़ुद को भी गोली मार ली. ब्रुकफ़ील्ड शहर में एक होटल में चल रही ईसाई प्रार्थना सभा में हुई गोलीबारी में चार लोग घायल भी हुए हैं. हमलावर के मक़सद के बारे में अभी तक पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल जाकर हुई. मारे जाने वाले में नौजवानों से लेकर 60 वर्ष तक के लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इस घटना को अकेले हमलावर ने अंजाम दिया और अब इस मामले में किसी और व्यक्ति की तलाश नहीं की जा रही है. कई वर्षों से शनिवार को इसी होटल में इस चर्च की प्रार्थना सभाएँ आयोजित की जाती रही हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं. हमला करने वाले व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई गई है और वह चर्च से जुड़ा हुआ था. 'चर्च ऑफ़ लिविंग गॉड' नाम के इस धार्मिक समुदाय की सभाएँ रविवार के बदले शनिवार को होती हैं. पुलिस ने कहा है कि हमले के कारण का पता लगाने के लिए हमलावर के घर की तलाशी ली जा रही है. अमरीका में स्कूलों, सुपर बाज़ारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सिरफिरे लोगों के गोलियाँ चलाने से लोगों के मारे जाने की घटनाएँ अक्सर होती रहती हैं. इस घटना से एक बार फिर अमरीका में बंदूक रखने की खुली छूट के बारे में बहस छिड़ सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||