|
जॉन मुहम्मद को मौत की सजा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में एक अदालत ने वाशिंग्टन इलाक़े में गोलीबारी कर लोगों की जान लेने के आरोप में जॉन एलेन मुहम्मद नामक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है. अक्तूबर 2002 में मुहम्मद और उसके सहयोगी ली बॉयड माल्वो ने तीन सप्ताह के दौरान 10 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी. वे एक विशेष कार के पिछले हिस्से से लोगों पर गोलियाँ चलाते थे. उनके अचानक हमले करने से वाशिंग्टन इलाक़े में इतनी घबराहट फैल गई थी कि लोग घर से बाहर निकलने से डरने लगे थे. वर्जीनिया की एक अदालत में जज लेरॉय मिलेट जूनियर ने मुहम्मद की मौत की तारीख़ 14 अक्तूबर तय की है. हालाँकि संवाददाताओं के अनुसार उसे अपील करने के लिए और समय दिया जा सकता है. मुहम्मद को कम से कम दो लोगों की हत्या करने का दोषी पाया गया. हालाँकि जूरी द्वारा सुनवाई के दौरान और जज के फ़ैसला सुनाते समय भी 42 वर्षीय मुहम्मद ने ख़ुद को निर्दोष बताया. उसके सहयोगी 18 वर्षीय माल्वो को बुधवार को सजा सुनाए जाने की संभावना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||