|
एरिस्टीड विरोधी रैली में गोलीबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हेती में राष्ट्रपति जॉ बर्टरैंड एरिस्टीड के विरोधियों पर हुई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज़्यादा घायल हैं. मारे गए लोगों में स्पेन के एक टेलीविज़न पत्रकार भी शामिल हैं. ये हादसा उस समय हुआ जब एरिस्टीड के पतन की ख़ुशी में क़रीब 10 हज़ार लोग राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में एक रैली निकाल रहे थे. बंदूकधारियों ने भीड़ पर अँधाधुँध गोलियाँ चलाई. मौक़े पर मौजूद लोगों ने गोलीबारी के लिए राष्ट्रपति एरिस्टीड के समर्थकों को ज़िम्मेदार ठहराया है. नाराज़गी पोर्ट ओ प्रिंस से बीबीसी संवाददाता डेनियल लैक ने बताया है कि इस घटना से पता चलता है कि हेती में स्थिति अभी भी कितनी गंभीर बनी हुई है.
बंदूकधारियों ने हज़ारों की भीड़ पर गोलीबारी अमरीकी और फ़्रांसीसी सैनिकों की मौजूदगी में की. और तो और इस बड़ी रैली की निगरानी हेलिकॉप्टरों से भी की जा रही थी. अमरीकी सैनिकों ने बंदूकधारियों पर जवाबी गोलीबारी की लेकिन उसका कितनी असर हुआ यह पता नहीं चल पाया है. लोग एरिस्टीड समर्थकों के साथ-साथ विदेशी सैनिकों से भी नाराज़ हैं जिन्हें देश में स्थिरता क़ायम करने के नाम पर भेजा गया है. हेती में मौजूद फ़्रांसीसी सैनिक कमांडर का कहना है कि उनके सैनिक इतनी बड़ी भीड़ को सुरक्षा नहीं दे सकते. हेती में यह भी एक समस्या बनी हुई है कि अभी भी एरिस्टीड समर्थकों और विरोधियों को निशस्त्र नहीं किया जा सका है और न उन्होंने इससे इनकार भी किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||