|
फ़िलिप ने विद्रोहियों से हथियार छोड़ने को कहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैरिबियाई देश हेती के विद्रोही नेता गाय फ़िलिप ने अपने समर्थकों से हथियार छोड़ देने को कहा है. गाय फ़िलिप ने मंगलवार को घोषणा की थी कि देश पर उनका नियंत्रण हो गया है. उनका कहना है कि वे अपने समर्थकों से हथियार छोड़ देने को अंतरराष्ट्रीय सेना के इस आश्वासन के बाद कह रहे हैं कि वे हेती के नागरिकों की रक्षा करेंगे. उधर हेती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़ती जा रही है और उन्होंने सड़कों पर गश्त शुरु कर दी है. बुलावा गाय फ़िलिप को अमरीकी राजदूत के निवास पर बुलवाया गया था. जैसा कि एक सूत्र का कहना है वहाँ खुली बातचीत हुई है. बीबीसी संवाददाता स्टीफ़न गिब्स का कहना है कि राजदूत के निवास पर उन्हें कहा गया, या कि आदेश दिए गए, कि वे अपने विद्रोही साथियों से कहें कि वे हथियार छोड़ दें. इस बात के प्रमाण मिले हैं कि विद्रोहियों ने हथियार डालने शुरु कर दिए हैं. उधर अमरीकी सैनिकों ने हथियारों से लैस गाड़ियों में राजधानी में गश्त लगानी शुरु कर दी है. उन्होंने रास्तों में पड़े हुए अवरोधों को हटाया है लेकिन राष्ट्रपति निवास के सामने पूर्व राष्ट्रपति जाँ बर्टरंड एरिस्टीड के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में उन्होंने कोई दखलंदाज़ी नहीं की. हेती में अंतरिम सरकार की स्थापना के लिए बातचीत चल रही है इस बीच प्रधानमंत्री यॉन नेप्चुन ने आपातकाल की घोषणा कर दी है. उनका कहना है कि पिछले तीन हफ़्तों में जो लूटपाट हुई है उससे इस ग़रीब देश को तीस करोड़ डॉलर का नुक़सान हुआ है. इससे पहले जाँ बर्टरंड एरिस्टीड देश छोड़कर चले गए थे लेकिन उन्होंने आरोप लगाया था कि अमरीका ने उन्हें देश छोड़ने के लिए बाध्य किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||