|
सैनिक ने आठ साथियों की हत्या की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया में एक सैनिक ने अपने आठ सहयोगियों की गोली मार कर हत्या कर दी है. उत्तर कोरिया की सीमा से लगी एक सुरक्षा चौकी पर हुई गोलीबारी में दो अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं. 21 वर्षीय इस सैनिक की पहचान प्राइवेट किम के रूप में की गई है. किम ने पहले एक ग्रेनेड फेंका और फिर अपने साथी सैनिकों पर अंधाधुँध फ़ायरिंग कर दी. एक प्रवक्ता ने बताया है कि वरिष्ठ अधिकारी प्राइवेट किम को ग़ालियाँ दिया करते थे और उसका उत्पीड़न भी करते थे. गोलीबारी में मारे गए सैनिकों में एक अधिकारी भी शामिल है. इस घटना के बाद देश के रक्षा मंत्री ने एक आपात बैठक बुलाई है. भर्ती प्राइवेट किम पिछले साल दिसंबर में ही सेना में भर्ती हुए थे. उस समय वे विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे जब दो साल के लिए सेना में उनकी भर्ती हुई. रविवार तड़के किम रात भर गश्ती करने के बाद लौट रहे थे और लौटते समय ही उन्होंने एक चौकी पर गोलीबारी कर दी. गोलीबारी में घायल दो सैनिकों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है. किम जिस सैनिक इकाई के साथ काम कर रहे थे उसका ठिकाना उत्तर कोरिया की सीमा के सटे असैनिक क्षेत्र के पास है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता चांग सू कू ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पीड़ित प्राइवेट किम ने बैरक में घुसते ही पहले ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी." रक्षा मंत्री यून क्वांग उंग ने घटना के लिए माफ़ी मांगी है और वादा किया कि वे इसकी पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसी घटना दोबारा न हो. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||