|
मक्का में गोलीबारी में चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब में अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. मक्का के पास एक नाके पर हुई इस गोलीबारी में मारे गए लोगों में दो चरमंपथी और दो सुरक्षा कर्मी हैं. अधिकारियों के मुताबिक महिलाओं के भेस में छुपे चार चरमपंथियों ने नाके के पास पहुँचकर कार में से ही सुरक्षा कर्मियों पर अंधाधुंध गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं. गोलियाँ चलाने के बाद वे कार में ही भाग गए लेकिन बाद में एक स्थान पर उन्हें घेर लिया गया. एक चरमपंथी को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ़्तार किया गया. अभी यह साफ़ नहीं हो सका है कि क्या यह हिंसा देश में पहली बार हुए स्थानीय निकाय चुनावों से संबंधित है. गुरूवार को ये चुनाव दोनों पवित्र शहरों मक्का और मदीना में भी हुए. ग़ौरतलब है कि मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना बहुत पवित्र शहर हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||