|
मुठभेड़ में संदिग्ध चरमपंथियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब में पुलिस ने दिन भर चली एक मुठभेड़ में सात संदिग्ध चरमपंथियों को मार गिराने का दावा किया है. रविवार को मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस ने अल-क़ासिम प्रांत के अल-रास में एक घर की घेराबंदी की. गोलीबारी रूक-रूक कर सोमवार सुबह तक चलती रही. प्रांत के गवर्नर फ़ैसल बिन बंदर बिन अब्दुल अज़ीज़ ने कहा है कि मुठभेड़ में 15 पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं. उन्होंने सरकारी टेलीविज़न को बताया कि संदिग्ध चरमपंथियों ने आत्मसमर्पण की माँग अनसुनी कर एक निर्माणाधीन मकान में जाकर मोर्चा संभाल लिया था. संदिग्ध चरमपंथियों ने हथगोले भी फेंके और सुरक्षा बलों की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में सऊदी सुरक्षा बलों ने इस्लामी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रखा है. पिछले दो वर्षों के दौरान चरमपंथियों ने ख़ास कर विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||