|
आतंकवाद निरोधक केंद्र बने : सऊदी अरब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने अपील की है कि विभिन्न देशों पर आतंकवादी हमले रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र स्थापित किया जाए. अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के ज़रिए हमलों के संबंध में जानकारियों का आदान प्रदान तेज़ी से हो सकेगा. रियाद में शुरु हुए आतंकवाद निरोधक सम्मेलन को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई तभी जीती जा सकती है जब हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में लगे अपराधी नेटवर्कों का ख़ात्मा किया जाए. अब्दुल्ला का कहना था कि आतंकवादी गतिविधियों को पैसे की आपूर्ति इन आपराधिक नेटवर्कों से भी होती है. सम्मेलन में अमरीका, कीनिया, ईरान, सीरिया और इटली समेत 50 देश हिस्सा ले रहे हैं और इन देशों के बीच मतभेद उभर कर सामने भी आने लगे हैं. सम्मेलन के बीच में ही अमरीका और ईरान के प्रतिनिधियों के बीच आतंकवाद की परिभाषा को लेकर तीखी झड़प भी हुई. उधर सीरिया ने कहा कि फ़लस्तीनी प्रशासन के ख़िलाफ इसराइल की गतिविधियों को आतंकवादी गतिविधि करार देकर उसकी भर्त्सना की जाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||