|
सऊदी में पश्चिमी देशों के नागरिक चिंतित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब की राजधानी रियाध से कुछ अमरीकियों पर गोलीबारी की ख़बरें मिली हैं. क्षेत्र में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन लगातार हमलों का निशाना बनते जा रहे पश्चिमी देशों के नागरिक अब सोच रहे हैं कि क्या सऊदी अरब की सरकार वास्तव में उनकी सुरक्षा कर सकती है. हाल ही में सऊदी अरब के शहर खोबर में इस्लामी चरमपंथियों ने 22 लोगों को मार डाला था जिसके बाद तेल की क़ीमतें आसमान छूने लगी थीं. सऊदी अरब ने उसके बाद बार बार ये बयान दिए हैं कि वो तेल की आपूर्ति बढ़ा देगा और उसने तेल ठिकानों की सुरक्षा की व्यवस्था कर ली है. इसके बाद ही तेल की क़ीमतें कुछ संभली हैं. इससे पहले मई की शुरुआत में भी एक तेल ठिकाने पर हमला हुआ था जहाँ विदेशी काम करते हैं. लेकिन ऐसे हमलों से ये चिंताएँ एक बार फिर बढ़ रही हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||