BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 सितंबर, 2006 को 13:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पर्यटकों पर गोलीबारी, एक की मौत
पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है
जॉर्डन की राजधानी अम्मान में एक बंदूकधारी ने कुछ विदेशी पर्यटकों पर गोलीबारी की है जिसमें एक ब्रितानी नागरिक की जान चली गई.

ये घटना शहर के रोमन ऐम्फ़ीथिएटर पर स्थानीय समयानुसार साढ़े बारह बजे हुई थी. रोमन ऐम्फ़ीथिएटर अम्मान का एक मुख्य पर्यटक स्थल है.

इस घटना में पाँच अन्य पर्यटक भी घायल हुए हैं जिसमें ब्रिटेन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के लोग शामिल हैं.

गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

जॉर्डन में चरमपंथियों ने कई बार हमले किए हैं. नवंबर 2005 में यहाँ के होटलों में हुए तीन आत्मघाती हमलों में 60 लोग मारे गए थे.

जॉर्डन के आंतरिक मामलों के मंत्री इद अल-फ़याज़ ने कहा है कि बंदूकधारी से पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने कहा कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये व्यक्ति अकेले ही काम कर रहा था कि या कोई भी उसके साथ मिला हुआ था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, "हमलावर पर्यटकों के पास आया, उसने अरबी में 'गॉड इज़ ग्रेट' का नारा लगाया और फिर गोलियाँ चलाई और जब गोलियाँ ख़त्म हो गईं तो भागने लगा लेकिन उसे पकड़ लिया गया."

घटनास्थल के आसपास का इलाक़ा सील कर दिया गया है. लेबनान में लड़ाई के चलते जॉर्डन के पर्यटन पर काफ़ी बुरा असर पडा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
जॉर्डन में नौ को मौत की सज़ा
15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>