BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 फ़रवरी, 2006 को 17:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जॉर्डन में नौ को मौत की सज़ा
अबू मुसाब अल ज़रक़ावी
जिन लोगों को मौत की सज़ा सुनाई गई है उनमें ज़रक़ावी भी शामिल हैं
जॉर्डन की एक सैन्य अदालत ने एक रसायनिक हमले की साज़िश रचने के आरोप में नौ लोगों को मौत की सज़ा सुनाई है, इन लोगों में अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी भी शामिल हैं.

अबू मुसाब अल ज़रक़ावी और तीन अन्य अभियुक्तों की ग़ैरहाज़िरी में ही उन्हें सज़ा सुनाई गई.

अबू मुसाब अल ज़रक़ावी को जॉर्डन में पहले से ही दो अन्य आरोपों में मौत की सज़ा सुनाई जा चुकी है.

इस साज़िश के प्रमुख अभियुक्त आज़मी अल जायूसी अदालत में मौजूद थे. उनके वकीलों का कहना है कि जायूसी से इक़बालिया बयान लेने के लिए उन्हें प्रताड़ित किया गया.

जॉर्डन के अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल 2004 में एक रसायनिक हमले को नाकाम कर दिया गया था और अगर यह हमला कामयाब हो जाता तो उसमें हज़ारों लोगों की जान जा सकती थी.

अधिकारियों के अनुसार हमलावरों ने विस्फोटकों और ज़हरीले रसायनों से भरे ट्रकों को देश की ख़ुफ़िया सेवाओं के मुख्यालय से टकराने की साज़िश रची थी.

'ख़तरनाक हमला'

मौत की सज़ा सुनाए जाने के बाद अभियुक्तों ने नारे लगाए कि जज 'ज़ालिम' हैं.

अभियुक्तों ने कहा, "बिन लादेन का संगठन बढ़ रहा है और हम फिर वापस आएँगे."

जब इन लोगों को गिरफ़्तार किया गया था तो अधिकारियों ने कहा था कि अगर उनकी साज़िश कामयाब हो जाती तो उस हमले में हज़ारों लोगों की मौत होती और जैसा कि अम्मान में मौजूद बीबीसी संवाददाता जॉन लाइन का कहना है कि वह जॉर्डन में अब तक का सबसे भीषण हमला होता.

दूसरी तरफ़ बचाव पक्ष के वकीलों ने तर्क दिया कि अभियुक्तों को थोड़ी सी मात्रा में रसायन के साथ पकड़ा गया था और वह सामग्री ख़तरननाक रसायनिक बम के लायक नहीं थी.

वकीलों ने कहा कि आज़मी अल जायूसी का इक़बालिया बयान दिए जाने से पहले उन्हें क़रीब एक पखवाड़े तक प्रताड़ित किया गया.

एक ऑडियो टेप भी अदालत में सुनाया गया जिसे अबू अल ज़रक़ावी का बताया गया और उस टेप में कथित रूप से ज़रक़ावी ने हमले की साज़िश की ज़िम्मेदारी क़बूल की थी लेकिन इस बात से इनकार किया कि हमले में रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया जाना था.

इस साज़िश के सिलसिले में कुल मिलाकर 13 लोगों पर आरोप लगाए गए जिनमें से दो को तीन साल की क़ैद हुई बाक़ी दो को बरी कर दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'ग़लती से छोड़ दिया ज़रक़ावी को'
16 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
ख़बरें 'प्लांट' करने की बात 'मानी'
01 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
जॉर्डन धमाकों में नाम सामने आए
13 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
'चिट्ठी अल क़ायदा की नहीं'
13 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>