|
जॉर्डन धमाकों में नाम सामने आए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्डन में अधिकारियों ने गत बुधवार को राजधानी अम्मान में हुए आत्मघाती हमलों के ज़िम्मेदार लोगों के बारे में कुछ और विवरण जारी किया है. अधिकारियों ने कहा है कि उन बम धमाकों के लिए तीन ग़ैर-जॉर्डन लोग ज़िम्मेदार थे. ध्यान रहे कि उन धमाकों में 57 लोगों की मौत हो गई थी और अनेक घायल हुए थे. जॉर्डन के अधिकारियों ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि एक दम्पत्ति उन बम धमाकों में शामिल रहा है, जैसाकि अल क़ायदा ने एक इंटरनेट बयान में दावा किया था. जॉर्डन के उपप्रधानमंत्री मारवाँ मोशेर ने कहा है कि धमाकों के लिए ज़िम्मेदार दल का नेतृत्व जॉर्डन मूल के चरमपंथी अबू मुसाब अल ज़रक़ावी ने किया था. ग़ौरतलब है कि ज़रक़ावी को इराक़ में विद्रोही गतिविधियों का मुख्य नेता माना जाता है. ज़रक़ावी जॉर्डन की मौजूद सरकार से भी दुश्मनी रखते हुए बताए जाते हैं. इस बीच बुधवार को हुए धमाकों के विरोध में राजधानी अम्मान और कुछ अन्य शहरों में शनिवार को तीसरे दिन भी रैलियाँ जारी रहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें जॉर्डन में धमाकों की तस्वीरेंपहला पन्ना बग़दाद में धमाका, सात लोगों की मौत26 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना बसरा कार बम धमाके में 20 की मौत31 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना मूसल में आत्मघाती हमला, 25 की मौत29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना बसरा में कार बम धमाका, 16 की मौत08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||