BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 नवंबर, 2005 को 21:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जॉर्डन धमाकों से नहीं डरेगा: अब्दुल्ला
अब्दुल्ला
शाह अब्दुल्ला ने घटना स्थल का दौरा किया
जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला ने कहा है कि चरमपंथी बम धमाकों से उनके देश को डराया नहीं जा सकता है.

बुधवार को राजधानी अम्मान के तीन बड़े होटलों में हुए बम धमाकों में कम से कम 56 लोग मारे गए और सौ से ज़्यादा घायल हैं.

'अल क़ायदा इन इराक़' नामक संगठन ने बम धमाकों की ज़िम्मेदारी ली है. जॉर्डन की सरकार पहले ही कह चुकी है कि उसे इराक़ में सक्रिय अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी पर शक है.

अब्दुल्ला ने सुरक्षा अधिकारियों की एक बैठक में गुरुवार को कहा, "चरमपंथियों की ये करतूतें हमें आतंकवाद से लड़ाई में हमारी भूमिका को छोड़ने पर मज़बूर नहीं कर सकतीं."

उन्होंने आतंकवाद के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय रणनीति बनाए जाने की ज़रूरत बताई.

अब्दुल्ला ने कहा, "आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई के तहत उन सब पर चोट की जानी चाहिए जो आतंकवादियों की करतूतों को सही ठहराते हैं या उनकी सहायता करते हैं."

मृतकों में ज़्यादातर जॉर्डन निवासी

अम्मान में प्रदर्शनकारियों ने चरमपंथियों के विरोध में नारे डाले
अम्मान के बीचों-बीच स्थित इन होटलों में रुकने वालों में अधिकतर लोग विदेशी होते हैं लेकिन धमाकों के शिकार हुए लोगों में अधिकतर जॉर्डन निवासी ही थे.

धमाकों के समय कई लोग एक शादी समारोह में हिस्सा ले रहे थे.

जिन तीन होटलों में धमाके हुए वे हैं - ग्रांड हयात, द रैडीसन और डेज़ इन.

अभी तक मृतकों में जिनकी शिनाख़्त हुई हैं उनमें जॉर्डन के 33 और इराक़ के 6 व्यक्ति शामिल हैं.

चीन और बहरीन के दो-दो व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि धमाकों की चपेट में आकर सऊदी अरब, अमरीका और इंडोनेशिया के एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>