|
जॉर्डन में कई धमाकों में 67 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्डन में अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी अम्मान में तीन अंतरराष्ट्रीय होटलों में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या 67 हो गई है और सैकड़ों घायल हुए हैं. अम्मान के बीचों-बीच स्थित इन होटलों में रुकने वालों में अधिकतर लोग विदेशी होते हैं लेकिन धमाकों के शिकार ज़्यादातर लोगों में जॉर्डन के ही हैं. धमाकों के समय ज़्यादातर लोग एक शादी समारोह में हिस्सा ले रहे थे. जॉर्डन के अधिकारियों ने तीन में से दो धमाकों के लिए आत्मघाती हमलावरों को ज़िम्मेदार बताया है. जो तीन होटल इन धमाकों के शिकार हुए हैं वे हैं - ग्रांड हयात, द रैडीसन और डेज़ इन. जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला ने इन धमाकों को आतंकवादी हमले बताया और कहा कि अपराधियों को सबक सिखाया जाएगा. एक धमाका ग्रैंड हयात होटल में हुआ और उसी के पास स्थित रैडिसन होटल भी प्रभावित हुआ. इसके बाद एक तीसरे होटल डेस इन में धमाका हुआ. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कम से कम एक धमाका बम से हुआ है. ग्रैंड हयात होटल में रुकी हुए एक बीबीसी संवाददाता कैरोलिन हॉली का कहना था कि कमरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई एंबुलैंस एक साथ घटनास्थलों तक पहुँची हैं. उनके अनुसार कई लोग बुरी तरह से घायल हैं और उनमें से एक ने तो उनके देखते-देखते ही दम तोड़ दिया. अमरीका के साथ नज़दीकी रिश्तों के कारण जॉर्डन ऐसे हमलों का निशाना बनता रहा है. बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता क कहना है कि ये हमले निश्चित रूप से किसी ऐसे गुट ने किए हैं जो अल क़ायदा से जुड़ा हुआ है और ऐसा लगता है. कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने इन हमलों की निंदा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें जॉर्डन में धमाकों की तस्वीरेंपहला पन्ना बग़दाद में धमाका, सात लोगों की मौत26 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना बसरा कार बम धमाके में 20 की मौत31 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना मूसल में आत्मघाती हमला, 25 की मौत29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना बसरा में कार बम धमाका, 16 की मौत08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||