BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 नवंबर, 2005 को 18:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन ने जाँच में सहायता की पेशकश की
जॉर्डन का एक होटल
लोकप्रिय होटलों को निशाना बनाया गया
जॉर्डन में हमलावरों ने अम्मान के तीन सबसे लोकप्रिय होटलों को अपना निशाना बनाया. इन हमलों में कुल 56 लोग मारे गए हैं और 103 लोग घायल हैं.

मरने वालों में अधिकतर जॉर्डन के नागरिक हैं लेकिन कुछ अरब देशों के नागरिक भी इन हमलों में मारे गए हैं. इनमें चार फलस्तीनी भी शामिल हैं.

गुरूवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्रि जैक स्ट्रॉ ने एक घटनास्थल का दौरा किया.

स्ट्रॉ ने कहा कि उन्होंने होटल की लॉबी में कांच के नुकीले टुकड़े देखे जो ज़्यादा से ज़्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए बम के साथ रखे गए होंगे.

जैक स्ट्रॉ ने कहा, "हमारे पास फोरेंसिक टीमें हैं जो जांच में मदद कर सकते हैं. कई लोग खुफिया जानकारियों के मामलें में सहायता दे सकते हैं. हमारी सुरक्षा सेवाओं के बीच समन्वय बेहतरीन है."

उन्होंने कहा, "जार्डन की पुलिस अच्छा काम करती है. हमसे कोई आग्रह किया गया तो हम ज़रुर मदद करेंगे."

तबाही

जॉर्डन में इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के मध्य एशिया प्रोजेक्ट के निदेशक जुस्ट हिल्टरमैन कहते हैं, "ये हमले जॉर्डन के आम जनजीवन को तबाह करने के उद्देश्य से किए गए थे. जार्डन में लोग पर्यटन और इराक़ में हो रहे व्यापार पर निर्फर करते हैं. कई इराकी लोग, अधिकारी और व्यापारी यहां आते हैं."

उन्होंने कहा, "इराक़ के पुनर्निर्माण में लगे अमरीकी, ब्रितानी भी यहां आते हैं. इससे काफी नुकसान हो सकता है."

इंटरनेट पर जारी एक बयान में अबू मूसब अल ज़रक़ावी के नेतृत्व वाले संगठन ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है लेकिन इसकी स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हो सकी है.

हालांकि जार्डन के अधिकारी पहले ही ज़रक़ावी को इन हमलों के लिए दोषी ठहरा चुके हैं.

इराक़ में सक्रिय ज़रक़ावी जॉर्डन का नागरिक है और जार्डन सरकार पहले ही एक अमरीकी कूटनीतज्ञ की हत्या के आरोप में ज़रकावी को मौत की सज़ा सुना चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बसरा कार बम धमाके में 20 की मौत
31 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
मूसल में आत्मघाती हमला, 25 की मौत
29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
बसरा में कार बम धमाका, 16 की मौत
08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>