|
जॉर्डन धमाकों की अंतरराष्ट्रीय निंदा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्डन में बुधवार को तीन अंतरराष्ट्रीय होटलों में हुए बम धमाकों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है. इन धमाकों में 67 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा घायल हो गए थे. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इन धमाकों को आतंकवादी हमले बताते हुए इनकी निंदा की है और धमाकों के ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने में मदद की पेशकश की है. राष्ट्रपति के प्रवक्ता स्कॉट मैक्केलन ने कहा कि धमाकों के ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव मदद और सहयोग दिया जाएगा. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने धमाकों पर दुख व्यक्त करते हुए इन्हें आतंकवाद कार्रवाई बताया. ब्लेयर ने कहा कि उनका देश मुश्किल की इस घड़ी में जॉर्डन के साथ खड़ा है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान जॉर्डन की पूर्व निर्धारित अपनी यात्रा स्थगित कर दी है. अन्नान मध्य पूर्व के कुछ देशों का दौरा कर रहे हैं. कोफ़ी अन्नान ने धमाकों के प्रभावित परिवारों, आम लोगों और सरकार को अपना शोक संदेश भेजा है. | इससे जुड़ी ख़बरें जॉर्डन में कई धमाकों में 67 की मौत10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना जॉर्डन में धमाकों की तस्वीरेंपहला पन्ना बग़दाद में धमाका, सात लोगों की मौत26 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना बसरा कार बम धमाके में 20 की मौत31 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना मूसल में आत्मघाती हमला, 25 की मौत29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना बसरा में कार बम धमाका, 16 की मौत08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||