BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 फ़रवरी, 2007 को 07:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शॉपिंग सेंटर में फायरिंग, पाँच मरे
सुरक्षा बल
पाँच लोगों की गोलियों से हत्या करने के बाद हमलावर भी मारा गया
अमरीका के उटा प्रांत में एक बंदूकधारी ने भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर में अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर पाँच लोगों की हत्या कर दी.

साल्ट लेक सिटी में हुए इस हादसे में पुलिस ने हमलावर को घेर लिया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में हमलावर की मौत हो गई.

हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलवार ने खुद को गोली मारी या वह पुलिस की गोली से मारा गया.

अधिकारियों के अनुसार इस हमले में तीन लोग बुरी तरह घायल हैं और एक की हालत गंभीर है.

शॉपिंग सेंटर में खरीदारी करने पहुँची एक महिला ने एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज़ें सुनी.

कई ग्राहकों ने गोलीबारी के दौरान छिपकर अपनी जान बचाई.

 हमने एक के बाद एक कई गोलियाँ चलने की आवाज़ सुनी
बार्ब मैककेओन, प्रत्यक्षदर्शी

अधिकारियों के अनुसार हमलावर ने स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजकर 45 मिनट पर गोलियाँ चलानी शुरू की.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग 20 गोलियाँ चली.

बाद में पुलिस ने किसी तरह हमलावर को बच्चों के कपड़ों के स्टोर में जाने को मजबूर किया.

अफ़रातफ़री

एंटीक स्टोर के मालिक बेरेट डोड्स ने कहा कि हमलावर कोट पहने था और एक पुलिस अधिकारी पर गोलियाँ चला रहा था.

ग्राहक 60 वर्षीय बार्ब मैककेओन ने बताया कि दो औरतें बदहवास सी तेजी से अंदर आईं और बताया कि बाहर गोलियाँ चल रही हैं.

उन्होंने कहा, "इसके बाद हमने एक के बाद एक कई गोलियाँ चलने की आवाज़ सुनी."

अमरीका में पूर्व में भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दर्द भरे बीस साल
23 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना
वडोदरा में हिंसा, 4 की मौत
20 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>