|
शॉपिंग सेंटर में फायरिंग, पाँच मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के उटा प्रांत में एक बंदूकधारी ने भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर में अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर पाँच लोगों की हत्या कर दी. साल्ट लेक सिटी में हुए इस हादसे में पुलिस ने हमलावर को घेर लिया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में हमलावर की मौत हो गई. हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलवार ने खुद को गोली मारी या वह पुलिस की गोली से मारा गया. अधिकारियों के अनुसार इस हमले में तीन लोग बुरी तरह घायल हैं और एक की हालत गंभीर है. शॉपिंग सेंटर में खरीदारी करने पहुँची एक महिला ने एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज़ें सुनी. कई ग्राहकों ने गोलीबारी के दौरान छिपकर अपनी जान बचाई. अधिकारियों के अनुसार हमलावर ने स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजकर 45 मिनट पर गोलियाँ चलानी शुरू की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग 20 गोलियाँ चली. बाद में पुलिस ने किसी तरह हमलावर को बच्चों के कपड़ों के स्टोर में जाने को मजबूर किया. अफ़रातफ़री एंटीक स्टोर के मालिक बेरेट डोड्स ने कहा कि हमलावर कोट पहने था और एक पुलिस अधिकारी पर गोलियाँ चला रहा था. ग्राहक 60 वर्षीय बार्ब मैककेओन ने बताया कि दो औरतें बदहवास सी तेजी से अंदर आईं और बताया कि बाहर गोलियाँ चल रही हैं. उन्होंने कहा, "इसके बाद हमने एक के बाद एक कई गोलियाँ चलने की आवाज़ सुनी." अमरीका में पूर्व में भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा भी राष्ट्रपति पद के दावेदार10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी पायलटों के पासपोर्ट की जाँच04 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में हमलों के पीछे सीरिया का हाथ'04 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना कनाडा में हमलावर ने 'ख़ुदकुशी' की थी15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना दर्द भरे बीस साल 23 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना वडोदरा में हिंसा, 4 की मौत20 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||