|
ओबामा भी राष्ट्रपति पद के दावेदार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में डेमोक्रैटिक पार्टी के सीनेटर बराक ओबामा ने 'बेहतर भविष्य' के नारे के साथ अगले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी का दावा पेश कर दिया है. उन्होंने अपने अभियान की आधिकारिक शुरुआत करते हुए कहा कि इराक़ में जारी संघर्ष तुरंत ख़त्म होना चाहिए और अमरीकी सेनाओं को अगले साल मार्च से पहले इराक़ छोड़ देना चाहिए. ओबामा अफ़्रीकी-अमरीकी मूल के पहले ऐसे उम्मीदवार माने जा रहे हैं जिनके जीतने की संभावना जताई जा सकती है. डेमोक्रैटिक पार्टी के भीतर राष्ट्रपति पद के सबसे बड़े दावेदारों में एक पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हेलेरी क्लिंटन हैं. बदलती राजनीति इलियोनिस में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ओबामा ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का दावा पेश किया. हालाँकि वो सिर्फ़ एक बार सीनेटर रहे हैं और कार्यपालिका में उनका अनुभव ज़्यादा नहीं है. इसलिए कुछ लोग उनकी क्षमता पर सवाल भी उठा रहे हैं. उन्होंने ख़ुद इस बात को स्वीकार करते हुए कहा, "मुझे पता है कि मैंने वाशिंगटन में देश चलाने के काम में ज़्यादा समय नहीं गुजारा है. लेकिन इतने दिन ज़रूर रहा हूँ जिससे कह सकूँ कि कार्यप्रणाली बदलने की ज़रूरत है." उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता इराक़ में संघर्ष ख़त्म करने की होगी. ओबामा का कहना था, "अब हमारी सेना को वापस बुलाने का वक्त आ गया है. ये स्वीकार करने का समय आ गया है कि अमरीकी चाहे कितना बलिदान दें, वे किसी दूसरे देश में रजानीतिक सहमति कायम नहीं करा सकते जो वहाँ चल रहे गृह युद्ध का मुख्य कारण है." | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका विश्व को असुरक्षित बना रहा है'10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका को ख़ामनेई ने दी चेतावनी08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना गृह युद्ध की ओर अग्रसर इराक़ 29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सीनेट समिति ने इराक़ नीति ठुकराई24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ पर एक मौका और दें'24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||