|
अमरीकी पायलटों के पासपोर्ट की जाँच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील के अधिकारी पिछले शुक्रवार को आमेज़न क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के सिलसिले में दो अमरीकी पायलटों के पासपोर्टों की जाँच कर रहे हैं. ये पायलट एक निजी जेट विमान उड़ा रहे थे, जो आसमान में बोइंग 737 यात्री विमान से टकरा गया था. इस टक्कर के बाद बोइंग दुर्घटनाग्रस्त होकर घने जंगल में जा गिरा और हादसे में विमान में सवार सभी 155 लोगों की मौत हो गई थी. दूसरी ओर जेट विमान आपात स्थिति में पास की सैन्य हवाई पट्टी पर उतरने में सफल रहा था. जाँचकर्ता विमान के मलबे में से बरामद यात्री विमान के दो फ्लाइट रिकॉर्डरों की भी जाँच कर रहे हैं. कारण जाँचकर्ता यह मानकर चल रहे हैं कि यात्री विमान आसमान में अमरीका की तरफ़ जा रहे छोटे विमान से टकराने के कारण ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ. लेकिन उनकी जाँच का बिंदु ये है कि आखिरकार दोनो विमान समान ऊँचाई पर क्यों उड़ रहे थे. यही सवाल उन्होंने आपात स्थिति में उतरे विमान के पायलटों से भी पूछा है. वायुसेना के कमांडर का कहना है कि विमान को 36 हज़ार फिट की ऊँचाई पर उड़ना था, लेकिन एक यात्री के अनुसार जे़ट विमान 37 हज़ार फीट की ऊँचाई पर था. यात्री विमान को इसी ऊँचाई पर उड़ने की इज़ाजत दी गई थी. पेशे से पत्रकार जेट विमान के यात्री ने न्यूयॉर्क टाइम्स में अपने अनुभव लिखे हैं. उनका कहना है कि टक्कर से ठीक पहले वह कॉकपिट में गए थे और विमान की ऊँचाई देखी थी. ब्राज़ीली अधिकारियों का कहना है कि अभी किसी नतीजे़ पर पहुँचना ज़ल्दबाजी होगी लेकिन अमरीकी पायलटों के पासपोर्ट ज़ब्त कर लिए गए हैं. जाँचकर्ताओं को उम्मीद है कि मलबे से बरामद दो ब्लैक बॉक्सों से हादसे की सही वज़ह जानने में मदद मिलेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें विमान से सभी यात्री सुरक्षित उतारे गए03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ब्राज़ील में यात्री विमान का मलबा मिला30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ग्यारह सितंबर के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति ज़िंदा बचा'27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एम्सटर्डम से विमान यात्री रवाना होंगे24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एम्सटर्डम विमान मामले में 12 गिरफ़्तार23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना में 170 मरे, राष्ट्रीय शोक 22 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एक महिला ने विमान को उतरवाया 16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||