BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 अगस्त, 2006 को 14:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति ज़िंदा बचा'
ब्लैक बॉक्स
विमान का ब्लैक बॉक्स जाँच के लिए भेज दिया गया है
अमरीका में केनटकी से उड़ान भरने वाला एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

एक स्थानीय अस्पताल ने बताया है कि विमान में सवार केवल एक यात्री ही ज़िंदा बच पाया है.

इस यात्री की हालत गंभीर बताई गई है.

कॉमएयर सीआरजे-100 विमान में कुल 50 लोग सवार थे जिसमें से 47 यात्री थे और तीन चालक दल के सदस्य थे.

ये दुर्घटना लेक्जिंगटन के ब्लू ग्रास एयरपोर्ट के पास हुई. विमान अमरीका के अटलांटा शहर की ओर जा रहा था. दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे हुई.

दुर्घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. विमान का संचालन कॉमएयर कर रही थी जो डेल्टा एयरलाइंस की उपसहायक कंपनी है.

विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि यह हो सकता है कि विमान ने ग़लत विमानपट्टिका से उड़ान भर ली हो.

उन्होंने आशंका जताई है कि हो सकता है कि विमान पट्टी की लंबाई विमान के लिहाज़ से छोटी रही हो.

हालांकि एयरलाइन के अधिकारियों ने दुर्घटना को लेकर कोई आकलन नहीं करना चाहते, हालांकि उन्होने किसी चरमपंथी हाथ होने से इनकार किया है.

विमान का ब्लैक बॉक्स जाँच के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद ही दुर्घटना के असली कारणों का पता चलने की संभावना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>