BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 अगस्त, 2006 को 03:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एम्सटर्डम से विमान यात्री रवाना होंगे
एम्सटर्डम में खड़ा विमान
मुंबई जा रहे विमान को एम्सटर्डम के शिपोल हवाई अड्डे पर उतार लिया गया था
नीदरलैंड की पुलिस ने एक अमरीकी विमान कंपनी नोर्थवेस्ट एयरलाइन्स की मुंबई को जाने वाली उड़ान के 12 यात्रियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

नोर्थवेस्ट एयरलाइन्स का कहना है कि एम्सटर्डम से यात्री गुरुवार को मुंबई रवाना होंगे. इस विमान में 149 यात्री सवार थे.

ग़ौरतलब है कि सुरक्षा ख़तरे की वजह से मुंबई जा रहे विमान को बीच रास्ते से ही बड़े नाटकीय तरीके से वापिस एम्सटर्डम लौटा लिया गया था.

ऐसा क्या हुआ कि विमान को वापिस उतारने की ज़रूरत महसूस हुई ये अब भी पता नहीं चल पाया है.

पुलिस या डच अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है लेकिन कुछ ऐसी रिपोर्टें ज़रूर मिल रही है जिसके अनुसार जब विमान ने उड़ान भरी तो कुछ लोगों का व्यवहार संदेहास्पद पाया गया.

उन्होंने मोबाइल फ़ोन की अदला बदली की और फ़ोन करने की भी कोशिश की. आमतौर पर विमान के उड़ान भरने के बाद किसी को मोबाइल का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती है.

शायद इसीलिए विमान पर तैनात चालक दल के दल सदस्यों का माथा ठनका और अन्य यात्रियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभरीं और फिर लड़ाकू विमानों की सुरक्षा में इसे उतार लिया गया.

 मैं इस बात को लेकर अचंभित हूँ कि सरकारी तंत्र ने जानकारी किस कदर रोक रखी है. यहाँ तक कि विमान सेवाओं से जुड़े वरिष्ठ लोगों तक को जानकारी नहीं दी जा रही है
जॉय हिंगोरानी, नीदरलैंड्स इंडिया एसोसिएशन के सदस्य

पहले इस विमान में सवार सभी यात्रियों से पूछताछ की गई थी लेकिन अब 12 यात्रियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

जिन 12 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है, उन पर अभी तक किसी तरह के आरोप तय नहीं किए गए है.

नीदरलैंड स्थित भारतीय संगठन मुंबई जाने वाले भारतीयों की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वे भी परेशान हैं कि उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

नीदरलैंड्स इंडिया एसोसिएशन के सदस्य जॉय हिंगोरानी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो इस बात को लेकर अचंभित हैं कि सरकारी तंत्र ने जानकारी किस कदर रोक रखी है. यहाँ तक कि विमान सेवाओं से जुड़े वरिष्ठ लोगों तक को जानकारी नहीं दी जा रही है.

नीदरलैंड में आमतौर पर पुलिस बिना आरोपों के किसी को तीन दिन तक हिरासत में रख सकती है. इससे ज़्यादा दिनों के लिए उन्हें कुछ ज़रूरी सबूत दिखाने होंगे.

उड़ान वापस

डच रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि भारतीय शहर मुंबई जाने वाली उस उड़ान में 149 यात्री सवार थे.

चालक दल के सदस्यों के यह कहने पर कि कुछ यात्रियों का व्यवहार संदेहास्पद लग रहा है, उस विमान को दो लड़ाकू विमानों एफ़-16 की सुरक्षा में एम्सटर्डम के शिपोल हवाई अड्डे पर उतार लिया गया था.

 कुछ यात्रियों की संदेहास्पद गतिविधियों की वजह से यह निर्णय लिया गया
नोर्थवेस्ट एयरलाइंस की प्रवक्ता

नोर्थवेस्ट एयरलाइंस की प्रवक्ता ने कहा था कि "कुछ यात्रियों की संदेहास्पद गतिविधियों की वजह से यह निर्णय लिया गया."

ऐसी ख़बरें मिली हैं कि जब विमान जर्मनी के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा था तो पायलट को वापस मुड़ने और विमान को एम्स्टर्डम हवाई अड्डे पर ले जाने को कहा गया.

तुरंत दो एफ़-16 लड़ाकू विमान उस यात्री विमान की सुरक्षा के लिए आ गए जिनके सुरक्षा कवच के बीच वह यात्री विमान आपात स्थिति में एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर उतारा गया.

ग़ौरतलब है कि ब्रिटेन में एक सप्ताह पहले विमानों में बम धमाके करने की एक साज़िश को नाकाम करने के दावे के बाद दुनिया भर में हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

लेकिन नीदरलैंड के अधिकारियों का कहना है कि वहाँ सतर्कता का स्तर बढ़ाने की ज़रूरत अभी महसूस नहीं की जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जाँच में 'ख़ास वीडियो' मिले
18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
एक महिला ने विमान को उतरवाया
16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
ब्रिटेन ने ख़तरे का स्तर घटाया
14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>