BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 अगस्त, 2006 को 17:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एम्सटर्डम विमान मामले में 12 गिरफ़्तार
एम्सटर्डम का शिपोल हवाई अड्डा
एम्सटर्डम के शिपोल हवाई अड्डे पर उतारा गया विमान को
नीदरलैंड की पुलिस ने एक अमरीकी विमान कंपनी नोर्थवेस्ट एयरलाइन्स की मुंबई को जाने वाली उस उड़ान के 12 यात्रियों को गिरफ़्तार किया है जिसे सुरक्षा ख़तरे की वजह से बीच रास्ते से ही वापिस एम्सटर्डम लौटा लिया गया था.

नीदरलैंड की समाचार एजेंसी एएनपी ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि इस मामले में 12 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है लेकिन इस बारे यह कहते हुए में ज़्यादा विवरण नहीं दिया है कि मामले की जाँच चल रही है.

डच रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि भारतीय शहर मुंबई जाने वाली उस उड़ान में 149 यात्री सवार थे.

चालक दल के सदस्यों के यह कहने पर कि कुछ यात्रियों का व्यवहार संदेहास्पद लग रहा है, उस विमान को दो लड़ाकू विमानों एफ़-16 की सुरक्षा में एम्सटर्डम के शिपोल हवाई अड्डे पर उतारा गया था.

ग़ौरतलब है कि ब्रिटेन में एक सप्ताह पहले पुलिस के इन दावों के बाद दुनिया भर में हवाई अड्डों पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है कि उन्होंने विमानों में बम धमाके करने की एक साज़िश को नाकाम कर दिया है.

नोर्थवेस्ट एयरलाइंस के इस यात्री विमान को नीदरलैंड के शहर एम्स्टर्डम में शिपोल हवाई अड्डे पर उतारा गया और कुल 149 यात्रियों में से कुछ को उतारकर उनसे पूछताछ की जा रही थी.

नोर्थवेस्ट एयरलाइंस की प्रवक्ता ने कहा है कि "कुछ यात्रियों की संदेहास्पद गतिविधियों की वजह से यह निर्णय लिया गया."

ऐसी ख़बरें मिली हैं कि जब विमान जर्मनी के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा था तो पायलट को वापस मुड़ने और विमान को एम्स्टर्डम हवाई अड्डे पर ले जाने को कहा गया.

तुरंत दो एफ़-16 लड़ाकू विमान उस यात्री विमान की सुरक्षा के लिए आ गए जिनके सुरक्षा कवच के बीच वह यात्री विमान आपात स्थिति में एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर उतारा गया.

प्रवक्ता ने बताया कि देश के आतंकवाद निरोधक एजेंसी के संयोजक को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है लेकिन ऐसी कोई वजह नहीं देखी गई कि देश आतंकवाद चेतावनी का स्तर बढ़ाया जाए.

एम्स्टर्डम हवाई अड्डे की एक अन्य प्रवक्ता मरयम स्नोवांग ने इससे पहले कहा था कि विमान के उतरने के तुरंत बाद यात्रियों को कस्टम पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमरीकी विमान कंपनी नोर्थवेस्ट एयरलाइन्स की एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को स्थानीय होटलों में ठहराया गया है.

प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन्स गुरूवार को फिर से उड़ान चलाकर यात्रियों को मुंबई पहुँचाने की कोशिश करेगी.

ग़ौरतलब है कि सात जुलाई को मुंबई में भी सिलसिलेवार कई बम धमाके हुए थे जिनमें 180 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
जाँच में 'ख़ास वीडियो' मिले
18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
एक महिला ने विमान को उतरवाया
16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
ब्रिटेन ने ख़तरे का स्तर घटाया
14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>