|
विमान एम्स्टर्डम में उतारा गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिए उड़े एक अमरीकी यात्री विमान को बुधवार को आपात स्थिति में लड़ाकू विमानों की सुरक्षा में एम्स्टर्डम हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा है. नोर्थवेस्ट एयरलाइंस के इस यात्री विमान को नीदरलैंड के शहर एम्स्टर्डम में शिफोल हवाई अड्डे पर उतारा गया और कुल 149 यात्रियों में से कुछ को उतारकर उनसे पूछताछ की जा रही है. नोर्थवेस्ट एयरलाइंस की प्रवक्ता ने कहा है कि "कुछ यात्रियों की संदेहास्पद गतिविधियों की वजह से यह निर्णय लिया गया." ऐसी ख़बरें मिली हैं कि जब विमान जर्मनी के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा था तो पायलट को वापस मुड़ने और विमान को एम्स्टर्डम हवाई अड्डे पर ले जाने को कहा गया. तुरंत दो एफ़-16 लड़ाकू विमान उस यात्री विमान की सुरक्षा के लिए आ गए जिनके सुरक्षा कवच के बीच वह यात्री विमान आपात स्थिति में एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर उतारा गया. एम्स्टर्डम हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता रिक हर्स ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है लेकिन किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि देश के आतंकवाद निरोधक एजेंसी के संयोजक को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है लेकिन ऐसी कोई वजह नहीं देखी गई कि देश आतंकवाद चेतावनी का स्तर बढ़ाया जाए. एम्स्टर्डम हवाई अड्डे की एक अन्य प्रवक्ता मरयम स्नोवांग ने इससे पहले कहा था कि विमान के उतरने के तुरंत बाद यात्रियों को कस्टम पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार प्रवक्ता ने कहा, "बहुत से संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मुझे नहीं पता, उनकी संख्या कितनी है." | इससे जुड़ी ख़बरें कथित साज़िश के मामले में आरोप दर्ज21 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना विमान को 'ख़तरे' में इटली में उतारा18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना जाँच में 'ख़ास वीडियो' मिले18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एक महिला ने विमान को उतरवाया 16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने ख़तरे का स्तर घटाया14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||