|
ग्यारह सितंबर के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में अब से पाँच साल पहले 11 सितंबर के हमलों में मारे गए लगभग तीन हज़ार लोगों की याद में समारोह शुरू हो गए हैं. आज पूरे दिन अमरीका में झंडे आधे झुके रहेंगे और जिस समय पहला हमला हुआ था, यानी स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बज कर 46 मिनट पर, एक मिनट का मौन रखा जाएगा. न्यूयॉर्क में उस समय घंटियाँ बजाई जाएँगी जब अब से पाँच साल पहले एक विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की उत्तरी मीनार से जा टकराया था. हमलों में मारे गए लोगों के रिश्तेदार उनके नाम पढ़ कर सुनाएगें. इससे पहले राष्ट्रपति बुश ने उस जगह जाकर फूल चढ़ाए हैं, जहाँ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दोनों इमारतें हुआ करती थीं. आज उस जगह को 'ग्राउंड ज़ीरो' के नाम से जाना जाता है और आजकल वहाँ निर्माण कार्य चल रहा है. 11 सितंबर 2001 को हुए उन हमलों में मारे गए लोगों की याद में सोमवार को दिन भर श्रद्धांजलि कार्यक्रम चलते रहेंगे. राष्ट्रपति बुश ने बरसी की पूर्व संध्या पर वहाँ जाकर फूल चढ़ाए और उसके बाद वह पत्नी लॉरा बुश के साथ पास के सेंट पॉल्स चैपल में गए. मारे गए लोगों की याद में वहाँ एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह ठीक आठ बजकर 46 मिनट पर एक मिनट का मौन रखा जाएगा. यही वो समय था जब पहला विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की एक इमारत पर जाकर टकराया था. मारे गए लोगों के परिजन उन 2973 लोगों के नाम भी पढ़ेंगे और नामों का पढ़ा जाना उस समय एक मिनट के लिए रुकेगा जब लोग वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दूसरे टावर से विमान के टकराने के समय पर एक मिनट का मौन रखेंगे. अग्निशमन कर्मचारियों की बहादुरी को याद करते हुए राष्ट्रपति बुश सुबह का नाश्ता दमकल विभाग के लोगों के साथ करने वाले हैं. घटती लोकप्रियता
ये सारे कार्यक्रम उस समय आयोजित हो रहे हैं जब राष्ट्रपति बुश 'आतंकवाद' के विरुद्ध अमरीका के इस संघर्ष को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही ये वो समय है जबकि नवंबर में अमरीका में संसदीय चुनाव भी होने वाले हैं. पाँच साल पहले जब ये हमले हुए थे उसके बाद राष्ट्रपति बुश की लोकप्रियता ज़बरदस्त तरीक़े से बढ़ी थी मगर इराक़ पर हमले के बाद से उसमें काफ़ी गिरावट आ चुकी है. इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि अमरीका 11 सितंबर के हमले से पहले उतना सुरक्षित नहीं था जितना अब हो चुका है. उन्होंने एक टेलिविज़न चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, "मेरे विचार से ये स्पष्ट है कि अब हम ज़्यादा सुरक्षित हैं, मगर पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं." राष्ट्रपति बुश सोमवार को पेंटागन भी जाएँगे क्योंकि तीसरा विमान वहीं गिरा था और उसके बाद उनके पेंसिल्वेनिया जाने की भी संभावना है जहाँ चौथा अपहृत विमान गिरा था. |
इससे जुड़ी ख़बरें लोगों में असुरक्षा की भावना बरकरार09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'फ्रीडम टावर' के निर्माण पर सहमति27 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना जारी की गई अंतिम बातें29 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना एक हज़ार अरब डॉलर का दावा16 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना ग्राउंड ज़ीरो पर फ़िल्मोत्सव05 मई, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||