|
अमरीकी विश्वविद्यालय में अंधाधुंध गोलीबारी, 32 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी पुलिस का कहना है कि वर्जीनिया में विश्वविद्यालय परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए हैं और 10 अन्य घायल हुए हैं. अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस घटना से राष्ट्रपति जॉर्ज बुश काफी 'आहत' हैं. उन्होंने कहा है, "स्कूल सुरक्षित और ज्ञान अर्जन के पवित्र स्थान होने चाहिए. जब इस पवित्र स्थान में गड़बड़ी होगी तो इसका असर अमरीका की सभी शिक्षण संस्थाओं और पूरे अमरीकी समुदाय पर पड़ेगा." गोलीबारी वर्जीनिया तकनीकी विश्वविद्यालय में दो जगहों पर हुई. दो घंटों के अंतराल पर क्लासरूम में गोलीबारी हुई और पुलिस का कहना है कि बंदूकधारी ने 32 लोगों की हत्या के बाद ख़ुद को भी गोली मार ली. दरअसल गोलीबारी की दो घटनाएँ हुईं. शुरुआती घटना में दो लोग मारे गए थे लेकिन दो घंटे बाद हुई गोलीबारी में अन्य लोगों की मौत हुई. अधिकारियों ने अगले आदेश तक विश्वविद्यालय को बंद कर दिया है और वहाँ पढ़ने वाले 26 हज़ार छात्रों से अपने कमरों में रहने की अपील की गई है. विश्वविद्यालय के भारतीय छात्र संघ के अध्यक्ष अजितपाल रैना ने बीबीसी को बताया कि अभी तक इस हमले में किसी भारतीय छात्र के हताहत होने की ख़बर नहीं है. उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के क़रीब एक हज़ार छात्र पढ़ते हैं. यहाँ भारतीय मूल के तकरीबन 70 अध्यापक भी हैं. त्रासदी वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी के प्रमुख चार्ल्स स्टेगर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा," यह दुखद घटना भयानक है."
एक प्रत्यक्षदर्शी छात्रा ने बताया कि एक युवक उनकी कक्षा में दो बार आया और उसने वहाँ मौजूद लगभग सभी को गोली मारने की कोशिश की. इसके बाद जब पुलिस ने वहाँ पहुँचने की कोशिश की तो पाया कि विश्वविद्यालय का हॉल अंदर से चेन से बंद था. यह पूछे जाने पर गोलीबारी की पहली घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर क्यों नहीं बंद कर दिया गया तो विश्वविद्यालय अधिकारियों का कहना था कि ऐसा माना जा रहा था कि हमलावर घटना के बाद भाग गया. किसी अमरीकी विश्वविद्यालय में गोलीबारी की सबसे बड़ी घटनाओं में इसकी गिनती की जा रही है. वर्ष 1966 में टेक्सास यूनिवर्सिटी में चार्ल्स व्हाइटमैन ने 15 लोगों की हत्या कर दी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी स्कूल में गोलीबारी, चार की मौत02 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना शॉपिंग सेंटर में फायरिंग, पाँच मरे13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकाः धार्मिक सभा में सात की हत्या13 मार्च, 2005 | पहला पन्ना कनाडा के स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना स्कूल बंधक कांड का खूनी अंत28 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||