BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 अप्रैल, 2007 को 17:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी विश्वविद्यालय में अंधाधुंध गोलीबारी, 32 मरे
वर्जीनिया यूनिवर्सिटी
इसकी गिनती अमरीकी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की सबसे बड़ी घटनाओं में की जा रही है
अमरीकी पुलिस का कहना है कि वर्जीनिया में विश्वविद्यालय परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए हैं और 10 अन्य घायल हुए हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस घटना से राष्ट्रपति जॉर्ज बुश काफी 'आहत' हैं.

उन्होंने कहा है, "स्कूल सुरक्षित और ज्ञान अर्जन के पवित्र स्थान होने चाहिए. जब इस पवित्र स्थान में गड़बड़ी होगी तो इसका असर अमरीका की सभी शिक्षण संस्थाओं और पूरे अमरीकी समुदाय पर पड़ेगा."

गोलीबारी वर्जीनिया तकनीकी विश्वविद्यालय में दो जगहों पर हुई. दो घंटों के अंतराल पर क्लासरूम में गोलीबारी हुई और पुलिस का कहना है कि बंदूकधारी ने 32 लोगों की हत्या के बाद ख़ुद को भी गोली मार ली.

 स्कूल सुरक्षित और ज्ञान अर्जन के पवित्र स्थान होने चाहिए. जब इस पवित्र स्थान में गड़बड़ी होगी तो इसका असर अमरीका की सभी शिक्षण संस्थाओं और पूरे अमरीकी समुदाय पर पड़ेगा
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश

दरअसल गोलीबारी की दो घटनाएँ हुईं. शुरुआती घटना में दो लोग मारे गए थे लेकिन दो घंटे बाद हुई गोलीबारी में अन्य लोगों की मौत हुई.

अधिकारियों ने अगले आदेश तक विश्वविद्यालय को बंद कर दिया है और वहाँ पढ़ने वाले 26 हज़ार छात्रों से अपने कमरों में रहने की अपील की गई है.

विश्वविद्यालय के भारतीय छात्र संघ के अध्यक्ष अजितपाल रैना ने बीबीसी को बताया कि अभी तक इस हमले में किसी भारतीय छात्र के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के क़रीब एक हज़ार छात्र पढ़ते हैं. यहाँ भारतीय मूल के तकरीबन 70 अध्यापक भी हैं.

त्रासदी

वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी के प्रमुख चार्ल्स स्टेगर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा," यह दुखद घटना भयानक है."

अमरीकी शिक्षण संस्थानों में गोलीबारी की यह पहली घटना नहीं है

एक प्रत्यक्षदर्शी छात्रा ने बताया कि एक युवक उनकी कक्षा में दो बार आया और उसने वहाँ मौजूद लगभग सभी को गोली मारने की कोशिश की.

इसके बाद जब पुलिस ने वहाँ पहुँचने की कोशिश की तो पाया कि विश्वविद्यालय का हॉल अंदर से चेन से बंद था.

यह पूछे जाने पर गोलीबारी की पहली घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर क्यों नहीं बंद कर दिया गया तो विश्वविद्यालय अधिकारियों का कहना था कि ऐसा माना जा रहा था कि हमलावर घटना के बाद भाग गया.

किसी अमरीकी विश्वविद्यालय में गोलीबारी की सबसे बड़ी घटनाओं में इसकी गिनती की जा रही है.

वर्ष 1966 में टेक्सास यूनिवर्सिटी में चार्ल्स व्हाइटमैन ने 15 लोगों की हत्या कर दी थी.

बंदूकअमरीकी बंदूक संस्कृति
अमरीका में बंदूक संस्कृति का इतिहास पुराना है. वहाँ आधे घरों में बंदूक होती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
स्कूल बंधक कांड का खूनी अंत
28 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>