|
स्कूल बंधक कांड का खूनी अंत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी प्रांत कोलोरैडो के एक स्कूल को हथियारबंद बंदूकधारी से मुक्त करा लिया गया है. इर कार्रवाई में हमलावर समेत एक छात्रा की मौत हो गई. बेली शहर में स्थित हाई स्कूल में एक बंदूकधारी ने कुछ छात्राओं को बंधक बना लिया था और इनमें से दो को मार देने की चेतावनी दी. इसके बाद कमांडो दस्ते ने कार्रवाई की और बंधक छात्राओं को मुक्त करा लिया. स्थानीय शेरिफ़ फ़्रेड वेगेनर ने कहा कि उन्हें लगता है कि हमलावर ने एक छात्रा को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली. हालाँकि इस बात की पुष्टि वे नहीं कर सके. हमलावर ने पहले छह छात्राओं को बंधक बनाया था जिनमें से चार को बाद में रिहा कर दिया गया. गोली लगने से घायल हुई छात्रा को हेलिकॉप्टर के ज़रिए डेनेवर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई. दूसरी छात्रा को कोई चोट नहीं पहुँची है. रणनीति शेरिफ़ वेगेनर ने कहा कि हमलावर से बातचीत टूट जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु करने का फ़ैसला किया. उन्होंने कहा कि हमलावर दोनों छात्राओं के साथ स्कूल की दूसरी मंजिल पर स्थित क्लासरुम में था. वेगेनर कहते हैं, "पुलिस जैसे ही अंदर घुसी बंदूकधारी ने एक छात्रा को गोली मार दी. उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली." शेरिफ़ ने कहा कि हमलावर की मंशा क्या थी, इसका पता नहीं चल सका है. उल्लेखनीय है कि अमरीकी स्कूलों में हिंसा की कई घटनाएँ हुई है. इससे पूर्व वर्ष 1999 में एक स्कूल में दो छात्रों ने ताबड़तोड़ गोलीबार कर 13 लोगों की हत्या कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें कनाडा के स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकाः धार्मिक सभा में सात की हत्या13 मार्च, 2005 | पहला पन्ना रूसी बंधक कांड का ख़ूनी अंत03 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना स्कूल में दुर्व्यवहार की तस्वीरें बाँटीं थीं25 मई, 2004 | पहला पन्ना हॉलैंड में छात्र ने शिक्षक को गोली मारी14 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना बच्चों की भी अपनी पीड़ा है 10 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना तीन सौ बच्चे बीमार04 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||