|
आधे अमरीकी घरों में हैं बंदूकें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ 1999 में कुल 21 करोड़ से ज़्यादा अमरीकियों के पास अपनी बंदूक थी. अनुमान है कि अमरीका के आधे घरों में कम से कम एक व्यक्ति के पास बंदूक है. अमरीका में 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोग ही राइफ़ल या शॉटगन ख़रीद सकते हैं. 18 से कम उम्र के लोगों के लिए हैंडगन या गोलियाँ ख़रीदना मना है. इससे कम आयु वाले लोगों को किसी भी तरह का हथियार बेचना ग़ैरक़ानूनी है. अपवाद टार्गेट शूटिंग या शिकार करने वालों के लिए नियम अलग हैं. किसी भी स्कूल के एक हज़ार मीटर के दायरे में हथियार लाना मना है पर इसमें भी कुछ अपवाद हैं. अमरीका का वर्तमान क़ानून कहता है कि लाइसेंसधारी दुकानों से बंदूक ख़रीदने वालों के आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच हो. लाइसेंस वाली दुकानें सिर्फ़ 60 प्रतिशत बंदूकें बेचती हैं यानी अमरीका में हर पाँच में से दो बंदूकों की बिक्री पर ख़रीदने वाले की कोई जाँच नहीं होती. ऐसी बिक्री होती है बंदूक प्रदर्शनियों में, निजी तौर पर विज्ञापनों के ज़रिए और आपस में. अमरीका में हर साल दो हज़ार से पाँच हज़ार बंदूक प्रदर्शनियाँ होती हैं. ऐसा नहीं है कि इनमें कोई ख़ामी नहीं है. सरकारी जाँच में पता चला कि 2004 में संदिग्ध आतंकवादियों ने कुल 44 बार बंदूक ख़रीदने और रखने की अनुमति माँगी जिनमें से 35 बार उन्हें इजाज़त मिल गई. ऐसा इसलिए हुआ कि ख़रीदने वालों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और वो क़ानूनी तौर पर अमरीका में रहते थे. अपराध साल 2000 में अमरीका में कुल 28 हज़ार 663 लोगों की मौत बंदूक से हुई जिनमें से 16 हज़ार 586 मामले आत्महत्या के थे जबकि 11 हज़ार 71 हत्या के थे. क़रीब एक हज़ार मामलों में इसकी वजह या तो दुर्घटना थी या फिर उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई. ये संख्या विकसित दुनिया में शायद सबसे ज़्यादा होगी लेकिन सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ इसमें 1993 से लगातार कमी आ रही है जब अमरीका में बंदूक से मरने वालों की कुल संख्या 40 हज़ार से ज़्यादा थी. गुट अमरीका में एक गुट है एनआरए जो बंदूक रखने के अधिकारों और खेलों में इसके इस्तेमाल की वक़ालत करता आ रहा है. 1871 में गृह युद्ध के बाद ये गुट आम जनता में निशानेबाज़ी की कला फैलाने के इरादे से बना था. इस गुट का कहना है कि बंदूक रखने का अधिकार तो जनता को अमरीकी संविधान देता है. जबकि इसका विरोध करने वाले कहते हैं बंदूक रखने से सुरक्षा कम और नुकसान ज़्यादा होता है. 1998 से अब तक कई शहरों और नगरपालिकाओं ने हथियार बनाने वाली कंपनियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर किया है क्योंकि उनका मानना है कि इससे आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है. लेकिन अमरीका के 33 राज्यों ने ऐसे मुक़दमों पर प्रतिबंध लगाने के लिए क़ानून बना दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी स्कूल में गोलीबारी, चार की मौत02 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बंदूकधारियों ने कई लोगों को अगवा किया14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना स्कूल बंधक कांड का खूनी अंत28 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना बंदूक छुड़ाने के लिए अनूठी हड़ताल13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्राज़ील में हथियारों की बिक्री जारी रहेगी23 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||