|
देखिए: चो का भेजा वीडियो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में 32 लोगों की हत्या करने वाले कोरियाई छात्र चो सुंग हुई ने एक अमरीकी टेलीविज़न को वीडियो भेजा था. इस वीडियो के कुछ अंश प्रसारित किए गए हैं. इस वीडियो में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और लिखित सामग्री है. एनबीसी की वेबसाइट एमएसएनबीसी ने चो की भेजी गई तस्वीरों में से एक तस्वीर लगाई है जिसमें उसके हाथ में दो पिस्तौलें हैं. टेलीविज़न चैनल एनबीसी के अनुसार चो ने पहली गोलीबारी में अपनी कथित महिला प्रेमिका और एक अन्य छात्र की हत्या करने के बाद दो घंटे के भीतर यह वीडियो भेजा था. गोलीबारी की पहली घटना के दो घंटे बाद परिसर में आकर चो ने अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर 30 अन्य छात्रों को निशाना बनाया था. चैनल ने यह वीडियो जांच एजेंसी एफबीआई को सौंप दिया है. वर्जीनिया पुलिस का कहना है कि ये वीडियो जांच कार्य में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी विश्वविद्यालय में अंधाधुंध गोलीबारी, 32 मरे16 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना चो ने टीवी चैनल को वीडियो भेजा था19 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना गोलीबारी पर बुश ने दुख जताया18 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना वर्जीनिया में भारतीय प्रोफ़ेसर की मौत17 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना वर्जीनिया: हमलावर की पहचान हुई17 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||