|
गूगल और नासा ने जोड़े तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अब आप माउस क्लिक करते ही चाँद और मंगल की त्रिआयामी तस्वीरें और इनसे संबंधित महत्वपूर्ण आँकड़े अपने कंप्यूटर पर देख सकेंगे. अमरीकी अंतरिक्ष संगठन नासा ने अपने महत्वपूर्ण आँकड़ों और तस्वीरों को सर्च इंजन गूगल के माध्यम से आम लोगों को उपल्बध कराने का फ़ैसला किया है. नासा और गूगल के बीच स्पेस एग्रीमेंट एक्ट पर सोमवार को दस्तख़त किए गए. इसके तहत नासा की महत्वपूर्ण सूचनाएँ सर्च इंजन गूगल के माध्यम से इंटरनेट पर उपलब्ध होंगी. नासा के प्रशासक माइकल ग्रिफिन ने कहा, "नासा और गूगल के बीच हुए इस समझौते के बाद अब जल्द ही अमरीकियों को चाँद और मंगल तक की काल्पनिक उड़ान का आनंद मिल सकेगा". उन्होंने कहा, "इस समझौते के बाद नासा की जानकारियाँ आम लोगों को मिल सकेंगी". दोनों संगठनों का कहना है कि वे एक साथ मिलकर अनेक क्षेत्रों में काम करने पर सहमत हुए हैं. नासा के स्ट्रैटजिक डेवलपमेंट निदेशक क्रिस केंप का कहना है कि "हालांकि नासा की ये तमाम जानकारियाँ सभी लोगों के लिए हैं लेकिन इन जानकारियों को समझना और उन्हें हासिल करना विशेशज्ञों के लिए तो आसान होगा लेकिन जिन्हें इसकी बारीक जानकारी नहीं है उनके लिए ये जानकारियाँ हासिल करना आसान नहीं होगा". गूगल पहले से ही चाँद और मंगल के बारे में नासा की कुछ सूचनाएँ और नक्शे इंटरनेट पर उपलब्ध कराता है. ये जानकारियाँ 'गूगल मून' और 'गूगल मार्स' जैसे प्रोग्रामों के ज़रिए उपलब्ध कराई जाती हैं. दोनों संगठनों का कहना है कि वे उत्पाद, संसाधन, शिक्षा तथा मिशन संबंधी अनेक समझौतों को भी अंतिम रूप दे रहे हैं. गूगल के मुख्य कार्यकारी एरिक एस्कमेडिट ने कहा कि इस समझौते के बाद दोनों संगठनों मिलकर कई तकनीकी चुनौतियों का सामना कर सकेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें मुफ़्त में किताबें प्रिंट करने की सुविधा30 अगस्त, 2006 | विज्ञान गूगल पता लगाएगा बीमारियों के बारे में10 नवंबर, 2006 | विज्ञान चाँद पर पाँव रखने की फ़िल्म गुम15 अगस्त, 2006 | विज्ञान महिला अंतरिक्ष पर्यटक लौटीं29 सितंबर, 2006 | विज्ञान चांद पर स्थायी ठिकाने की योजना05 दिसंबर, 2006 | विज्ञान अब नासा की टीम में सुनीता14 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||