|
नासा के कंप्यूटर में आई 'ख़राबी' की जांच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी यानी नासा का कहना है कि उसके एक स्पेस कंप्यूटर को किसी ने 'ख़राब' करने की कोशिश की है जिसकी जाँच की जा रही है. इस कंप्यूटर को 'एंडेवर' अंतरिक्षयान से अगले महीने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) भेजा जाना था. नासा के अनुसार कंप्यूटर के नेटवर्क बॉक्स के एक तार को जानबूझ कर ख़राब किया गया था. लेकिन नासा ने आशा जताई कि एंडेवर अंतरिक्षयान के सात अगस्त को उड़ान भरने से पहले ही कंप्यूटर मे आई ख़राबी को ठीक कर लिया जाएगा. नासा ने ज़ोर देकर कहा कि वह अपने अंतरिक्षयात्रियों की ज़िंदगी को दाँव पर लगाने का ख़तरा मोल नहीं ले सकती. नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के सह प्रशासक विलियम जर्सटनमायर ने कहा कि कंप्यूटर मे आई गड़बड़ी को इस महीने की शुरुआत में ही खोज लिया गया था. उन्होंने बताया कि वैसे यह कंप्यूटर बहुत अधिक उपयोगिता वाला नहीं था. उन्होंने कहा, "यह गड़बड़ी बहुत स्पष्ट है और आसानी से पकड़ में आ गई. यह हमारे लिए कोई रहस्य जैसा नहीं था." उन्होंने बताया कि यंत्रों की आपूर्ति किसी बाहरी कंपनी की तरफ से की गई थी. उन्होंने बताया कि इंजीनियर अंतरिक्षयान के उड़ान भरने से पहले ही कंप्यूटर में आई ख़राबी को ठीक कर लेंगे और अभियान में किसी तरह की देरी नहीं होगी. ऐसा माना जाता है कि नासा के अंतरिक्ष अभियान के यंत्रों में गड़बड़ी करने की यह पहली घटना है. चौंकाने वाले तथ्य इस बात का ख़ुलासा तब हुआ जब स्वास्थ्य जांच के लिए बनाए गए एक स्वतंत्र पैनल ने यह पाया कि अंतरिक्षयात्रियों को शराब पीने के बाद भी उड़ान भरने की इजाजत दी गई. नासा ने यह स्वास्थ्य पैनल अपहरण और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार की गई अंतरिक्षयात्री लिज़ा नोवाक की जांच के लिए बनाया था. नोवाक के ऊपर अपने एक साथी अंतरिक्षयात्री की महिला मित्र के ऊपर हमला करने का आरोप है. इस पैनल की जांच रिपोर्ट ट्रेड 'जर्नल एविएशन वीक एंड स्पेस टेक्नोलॉजी' में प्रकाशित हुई है. लेकिन इसमें किसी अंतरिक्षयात्री की चर्चा नहीं की गई है. नासा की तरफ से इस पूरे मामले की समीक्षा शुक्रवार को जारी किए जाने की उम्मीद है. | इससे जुड़ी ख़बरें अंतरिक्ष में चीन के बढ़ते क़दम | भारत और पड़ोस ...और अब 'तैकोनॉट' | भारत और पड़ोस कल्पना को लोगों की श्रद्धांजलि01 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस भारतीय छात्र की उपलब्धि पर संदेह23 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस 'चाँद पर बस्ती बसाने वाले' बच्चे23 जून, 2004 | भारत और पड़ोस कल्पना को भारत का सलाम | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||