|
टाटा की नज़र दो ब्रितानी कार ब्रांडों पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी कंपनी ब्रिटेन के दो चर्चित कार ब्रांडों लैंड रोवर और जगुआर को ख़रीदने की इच्छुक है. लैंड रोवर और जगुआर का निर्माण वाहन निर्माता कंपनी फ़ोर्ड करती है. इससे पहले भी ख़बरें आईं थीं कि टाटा की नज़र इन दोनों ब्रांडों पर हैं लेकिन तब कंपनी ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था. रतन टाटा ने एक भारतीय टीवी चैनल से कहा है कि कारोबार विस्तार के मद्देनज़र टाटा दोनों ब्रांडों को ख़रीदना चाहता है. फ़ोर्ड ने भी कहा है कि इस बात की 50 फ़ीसदी संभावना है कि वो इन ब्रांडों को बेच देगा. फिलहाल टाटा समूह की कार बनाने वाली इकाई टाटा मोटर्स के कारों की 90 फ़ीसदी बिक्री भारत में ही होती है. रतन टाटा ने कहा है कि सिर्फ़ एक बाज़ार पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए वो इसका दायरा बढ़ाना चाहते हैं. उधर फ़ोर्ड का कहना है कि जगुआर और लैंड रोवर ख़रीदने के लिए कई कंपनियाँ आगे आई हैं. फ़ोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मुलाली ने कुछ दिनों पहले कहा था कि दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में आई सुस्ती के कारण दोनों ब्रांडों की बिक्री में देरी हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें टाटा की नज़र लैंड रोवर पर25 अगस्त, 2007 | कारोबार कोरस के बाद टाटा का दूसरा बड़ा सौदा31 मार्च, 2007 | कारोबार अधिग्रहण का फ़ायदा होगा: रतन टाटा31 जनवरी, 2007 | कारोबार टाटा पाँचवी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा और कोरस सौदे के क़रीब17 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा ग्रुप अरबों डॉलर का निवेश करेगा25 अगस्त, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||