|
बजाज ऑटो भी अब कार बनाएगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राजधानी दिल्ली में ऑटो एक्सपो शुरू हो गया है और इसमें कार निर्माता अपने एक से एक नए मॉडल लाँच करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इसके पहले ही स्कूटर और मोटर साइकिलों के लिए जाने जानेवाली कंपनी बजाज ऑटो ने फ़्राँस की कार निर्माता रेनो और जापान की निसान मोटर कंपनी के साथ एक कार लाँच करने की घोषणा की है. कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने बुधवार को कहा कि रेनो और निसान के साथ मिलकर बनाई जाने वाली ये छोटी कार आगामी तीन-चार साल में लाँच कर दी जाएगी. उनका कहना था कि तीनों कंपनियों के बीच तालमेल पर काम जारी है. इस कार का डिज़ाइन बजाज ऑटो तैयार कर रही है और इसे महाराष्ट्र में पुणे के पास चाकण इकाई में तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ विकसित किया जाएगा. राजीव बजाज का कहना था कि यह कार न तो एक लाख रुपए की होगी न दस लाख रुपए की. उनका कहना था कि कीमत की बजाए ईंधन की कम खपत पर ज्यादा जोर दिया जाएगा. कंपनी की 2009 में दो हल्के व्यावसायिक वाहन भी लाँच करने की योजना है. इसके लिए कंपनी चाकण में एक नई इकाई भी स्थापित कर रही है जिसमें हर साल ढाई लाख वाहन तैयार किए जा सकेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें टाटा जगुआर सौदे के काफ़ी नज़दीक03 जनवरी, 2008 | कारोबार टोयोटा दुनिया की 'नंबर वन' कार कंपनी24 अप्रैल, 2007 | कारोबार 'पहचान पत्र जाँच का आदेश जारी नहीं किया'07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस शराबी ड्राइवर को रोकने वाली कार04 अगस्त, 2007 | कारोबार कार कंपनी फ़ोर्ड को रिकॉर्ड नुक़सान25 जनवरी, 2007 | कारोबार ड्राइवर के लिए एमएस-फोर्ड का तोहफ़ा08 जनवरी, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||