BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 मई, 2008 को 07:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेल की क़ीमतों में रिकॉर्ड उछाल
पेट्रोल पंप (फ़ाईल फ़ोटे)
2002 से छह गुनी बढ़ी हैं तेल की क़ीमतें
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतें अपनी पिछली रिकॉर्ड तेज़ी को पार कर 129 डॉलर के आसपास पहुंच गई हैं.

वहीं दूसरी तरफ़ तेल निर्यात करने वाले देशों के संगठन, ओपेक, ने डॉलर की गिरती क़ीमत के चलते तेल की बढ़ती मांग के बावजूद आपूर्ति बढ़ाने से मना कर दिया है.

न्यूयॉर्क वायदा बाज़ार में जुलाई माह के लिए कच्चे तेल की बोली 129 डॉलर प्रति बैरल की दर से लगाई गई. वहीं जून माह के लिए ये भाव 129 डॉलर से भी अधिक रहा.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड बैंक के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक, मार्क पेरवॉन, के मुताबिक़ "डॉलर की क़ीमत कम होने से निवेशक हानि से बचने के लिए दूसरे सौदे कर रहे हैं."

क़ीमतों में रिकॉर्ड तेज़ी और बढ़ती मांग बढ़ने के बाद भी ओपेक ने आपूर्ति नहीं बढ़ाने के साफ़ संकेत दिए हैं.

ओपेक का इनकार

ओपेक के महासचिव अब्दुल्ला-अल-बदरी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "अगर डॉलर की यही हालत रही तो तेल के दाम बढ़ना अपरिहार्य है. ये एक 'ग़ैर मार्केट' कारक है और ओपेक तब तक कुछ नहीं करेगा जब तक कि मूल बाज़ार में इसकी ज़रूरत न हो."

ऊर्जा विश्लेषकों का कहना है कि ओपेक का आपूर्ति स्थायी रखने का फ़ैसला क़ीमतों की तेज़ी रोकने में मददगार हो सकता है. उनके मुताबिक़ धीमी अमरीकी अर्थव्यवस्था और ऊर्जा की लचीली वैश्विक मांग ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमते बढ़ाई हैं.

चीन में तेल की मांग बढ़ रही है लेकिन आपूर्ति पूर्व स्तर पर है. चीन ईंधन खपत के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है और वहाँ माँग लगातार बढ़ रही है. इससे भी क़ीमतें बढ़ी हैं.

अमरीकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव के सदस्यों ने मंगलवार को एक क़ानून पास कर न्याय विभाग को ये अधिकार दिया कि आपूर्ति सीमित करने पर वो ओपेक सदस्यों पर क़ानूनी कार्रवाई करे.

लेकिन व्हाइट हाऊस ने इसपर ' वीटो' की धमकी दी है. उसका तर्क है कि ऐसा करने से अमरीका के उन देशों के साथ संबंधो पर इसका सीधा असर पड़ेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
तेल की कीमत पर भी कैटरिना का असर
29 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>