BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 जून, 2008 को 03:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऊर्जा के बेहतर इस्तेमाल को बढ़ावा
तेल पंप
तेल क़ीमतों 150 डॉलर तक पहुँचने की आशंका जताई जा रही है
दुनिया के विकसित देशों जी-8 के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक जापान में हो रही है. इन देशों के ऊर्जा मंत्रियों ने कहा है कि वे घरेलू स्तर पर ऊर्जा के बेहतर इस्तेमाल को बढ़ावा देंगे.

जी-8 देशों के अलावा इस बैठक में भारत, चीन और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं.

बैठक में इस बात पर सहमति हुई कि तनकीक और संरक्षण पर ज़ोर दिया जाए.

अमरीका के ऊर्जा मंत्री सैम्युल बॉडमैन ने कहा है कि वैकल्पिक ऊर्जा तकनीक को बढ़ावा देने के लिए ज़्यादा निवेश की ज़रूरत है.

बैठक में तेल की बढ़ती क़ीमतों के दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले गंभीर असर पर विचार किया जा रहा है.

दूसरी ओर भारत सरकार ने साफ़ कर दिया कि वह पेट्रोल, डीजल और एलपीजी क़ीमतों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस नहीं लेगी.

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने शनिवार को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कीमतों में बढ़ोत्तरी का फ़ैसला अंतिम है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

देवड़ा ने सफ़ाई दी कि तेल कंपनियों के घाटे को कम करने के लिए दाम बढ़ाए जाने ज़रूरी थे.

 वैकल्पिक ऊर्जा तकनीक को बढ़ावा देने के लिए ज़्यादा निवेश की ज़रूरत है
सैम्युल बॉडमैन

इधर तेल की क़ीमतों में भारी उछाल आया है और ये 139 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँची है.

इसके पहले ऊर्जा की सबसे ज़्यादा खपत करने वाले विश्व के पाँच बड़े देशों अमरीका, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और भारत ने तेल की क़ीमतों में कमी लाने के लिए उत्पादन बढ़ाने की अपील की.

अमरीकी ऊर्जा मंत्री सैमुअल बॉडमैन ने कहा कि शुक्रवार को एक बैरल कच्चे तेल की क़ीमत का 139 अमरीकी डॉलर तक पहुँच जाना एक झटका है.

हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कच्चे तेल के आसमान छूती क़ीमतों के कारण दुनिया के सामने कोई संकट आ सकता है.

बॉडमैन ने अपील की थी कि उपभोक्ता देश अपने यहाँ तेल पर सब्सिडी ख़त्म करें और उत्पादक देश अपना उत्पादन बढ़ाएँ.

ख़बरों में कहा जा रहा है कि बढ़ती माँग और राजनीतिक तनाव के कारण जुलाई महीने के अंत तक कच्चे तेल की क़ीमत 150 अमरीकी डॉलर को भी पार कर सकती है.

तेल के उबाल से बेहाल
दुनिया भर के नेता तेल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर बुरी तरह परेशान हैं.
पेट्रोल पंपतेल की तेज़ी बरक़रार
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतें 135 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँची है.
तेल बैरलतेल कीमतें आसमान पर
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>