BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 जून, 2008 को 21:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेल की क़ीमतें बढ़ाने की तैयारी
तेल
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों में भारी उछाल आया है
पेट्रोल और डीजल की क़ीमतों को बढ़ाने के बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को होनेवाली बैठक में फ़ैसला लिया जा सकता है.

विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक है.

उनका कहना था कि सरकार अभी इस मुद्दे पर विचार कर रही है.

ये पूछे जाने पर कि क्या मंत्रिमंडल की बैठक के एजेंडे में पेट्रोल और डीजल की क़ीमतों का मुद्दा शामिल है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एजेंडे में क्या है, इसके बारे में वो अभी कुछ नहीं बता सकते.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने सोमवार को कहा था कि सरकार कच्चे तेल के क़ीमतों में भारी बढ़ोत्तरी के असर से उपभोक्ताओं को पूरी तरह मुक्त रखने की स्थिति में नहीं है.

प्रधानमंत्री ने एसोचैम की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा था,'' हम सब्सिडी बिल और बढ़ने नहीं दे सकते. न ही कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही कीमतों के असर से उपभोक्ताओं को पूरी तरह मुक्त रखने की गुंजाइश हमारे पास है.''

मनमोहन का आश्वासन

मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार ग़रीब लोगों को एक हद तक इस असर से मुक्त रख सकती है. लेकिन विकास की गति बनाए रखने के लिए तेल का बाज़ार मूल्य निर्धारण आवश्यक है.

 सरकार ग़रीब लोगों को एक हद तक इस असर से मुक्त रख सकती है. लेकिन विकास की गति बनाए रखने के लिए तेल का बाज़ार मूल्य निर्धारण आवश्यक है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम पदार्थों पर दी जाने वाली सरकारी छूट के कारण घाटा 225 हज़ार करोड़ तक जा पहुँचा है.

भारतीय तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड को होने वाला घाटा लगातार बढ़ रहा है और ये कंपनियाँ सरकार पर दबाव बढ़ा रही हैं कि वह तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी करे.

लेकिन इस संभावित बढ़ोत्तरी का सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामपंथी दल और विपक्षी भाजपा विरोध कर रहे हैं और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

पेट्रोल पंपतेल की तेज़ी बरक़रार
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतें 135 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँची है.
ग्राहकों का इंतजार करते दुकानदारमहँगाई रिकॉर्ड स्तर पर
भारत में महंगाई 8.1 प्रतिशत है और ये पिछले 45 महीने में रिकॉर्ड है.
अनाजमँहगाई पर राजनीति
पक्ष-विपक्ष दोनों मँहगाई की मार के लिए सरकारी नीति को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.
शेयर बाज़ारमंदी से बड़ी महँगाई..
एशियाई विकास बैंक ने कहा है कि महाद्वीप में मंदी से बड़ा ख़तरा बढ़ती महँगाई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>