BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 जून, 2008 को 11:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विमान कंपनियों को घाटे की चेतावनी
आइटा के महासचिव ग्योवानी बिसिग्नानी
आइटा के महासचिव ने कहा कि कई विमान कंपनियों के दिवालिया होने की आशंका है
अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (आइटा) ने चेतावनी दी है कि इस वर्ष विमान उद्योग को करीब 2.3 अरब डॉलर का घाटा होने वाला है.

याद रहे कि आइटा ने पिछले अप्रेल माह में ठीक उलट विमान उद्योग को 4.5 अरब डॉलर का मुनाफ़ा होने की बात कही थी.

आइटा विश्व की हवाई यात्रा कराने वाली 94 फ़ीसदी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है.

आइटा ने इस घाटे के लिए ईंधन की बढ़ती कीमतों और कमज़ोर होती विश्व अर्थव्यवस्था को ज़िम्मेदार ठहराया है.

दिवालिया होने की आशंका

आइटा ने कहा कि जब कंपनियों ने नए विमानों को खरीदने का सौदा किया था तब विश्व अर्थव्यवस्था में तेज़ी थी, लेकिन अर्थव्यवस्था में आई मंदी की वजह से विमान बनाने वाली कंपनियों ने विमानों के वितरण में देरी की. इससे समस्या और भी गंभीर हो गई.

आइटा के महासचिव ग्योवानी बिसिग्नानी ने बीबीसी से कहा कि अनेक विमान कंपनियों के दिवालिया होने की आशंका है.

"इसीलिए हम समझते हैं कि सरकारें, साझेदारों और ट्रेड यूनियनों को अभी से चेत जाना चाहिए कि यह आपातकाल है और उन्हें बहुत जल्दी कुछ उपाय और बदलाव करने होंगे."

आइटा ने सलाह दी है देश टैक्सों की सीमा न बढ़ाएँ. आइटा ने ट्रेड यूनियनों से भी कहा है वो अत्याधिक वेतन बढ़ोतरी की मांग नहीं करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
जैव ईंधन की मदद से उड़ान भरी
24 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
एयरबस ए-380 ने पहली यात्री उड़ान भरी
25 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
'इंडियन' के कर्मचारी हड़ताल पर
13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
उड़ने के लिए 'हल्का होना ज़रूरी'
01 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
ईयू और अमरीका में अहम समझौता
06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>