|
एयरबस ए-380 ने पहली यात्री उड़ान भरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से ख़रीद के बाद सुपरजंबो ए-380 हवाईजहाज़ ने अपनी पहली यात्री उड़ान भरी है. अपनी पहली उड़ान को लेकर विमान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के लिए गुरुवार को रवाना हुआ है. साढ़े आठ सौ यात्रियों को लेकर उड़ान भरने की क्षमता रखने वाले इस जहाज़ की पहली उड़ान के साथ ही विमान उड्डयन के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच गया है. साथ ही बोइंग 747 विमानों का सबसे बड़ा यात्री विमान होने का लगभग चार दशक पुराना दावा भी पीछे छूट गया है. हालांकि पहली उड़ान में सिडनी के लिए कुल साढ़े चार सौ यात्री ही सफ़र कर रहे हैं. पहली उड़ान भरने के लिए जब विमान सिंगापुर से सिडनी के लिए चला तो सैकड़ों की तादाद में एयरलाइंस कर्मचारियों और यात्रियों ने इकट्ठा होकर इस एतिहासिक नज़ारे को देखा और अपने कैमरों में क़ैद भी किया. पहली उड़ान इस पहली उड़ान के लिए विशेष तौर पर आयोजित ऑनलाइन बोली के ज़रिए लोगों ने अपने टिकट बुक किए. पहली उड़ान में चढ़ने का रोमांच इस तरह का था कि लोगों ने इसके लिए 560 डॉलर से एक लाख डॉलर से भी ज़्यादा तक की रक़म अदा की. एक सप्ताह पहले ही सुपरजंबो विमान की पहली खेप सिंगापुर एयरलाइंस को सौंपी गई थी जिसके बाद से इसके कई परीक्षण किए जा रहे थे. एयरलाइंस के अधिकारी यात्रियों के साथ विमान की पहली उड़ान से पहले पूरी तरह से जाँच लेना चाहते थे कि विमान में कोई कमी तो नहीं रह गई है. हालांकि कई तकनीक दिक्क़तों के चलते विमान के निर्माण का काम पूरा होने में दो वर्ष का विलंब हो गया पर विमान आखिरकार उड़ान के लिए तैयार है और पहली यात्रा पर निकल भी चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें निजी इस्तेमाल के लिए एयरबस ए380 19 जून, 2007 | पहला पन्ना सुपर जंबो वीडियो में27 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना सबसे बड़े यात्री विमान ने भरी उड़ान27 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||