|
निजी इस्तेमाल के लिए एयरबस ए380 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे एयरशो में एक व्यक्ति ने 30 करोड़ डॉलर की भारी-भरकम राशि देकर एयरबस ए380 सुपरजंबो ख़रीदा है और वो भी अपने निजी इस्तेमाल के लिए. एएफ़पी के मुताबिक एयरबस ने कहा है कि ये व्यक्ति विमान का इस्तेमाल अपने और अपने सहयोगियों के निजी उपयोग के लिए करेंगे. एयरबस ने खरीदार का नाम नहीं बताया पर कहा कि वो यूरोप या अमरीका से नहीं है. एयरबस ए380 में 840 यात्री सफ़र कर सकते हैं. लेकिन बतौर निजी जेट इस्तेमाल करने के लिए एयरबस ए380 में कई तरह के बदलाव करने होंगे जिसमें एक साल से ज़्यादा का वक़्त लगेगा. लुफ़्थांसा टेकनिक व्यावसायिक विमानों को निजी जेटों में बदलने का काम करती है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उसके ज़्यादातर ग्राहक मध्य पूर्व के देशों से होते हैं. एयरबस ए380 को निजी जेट के तौर पर उपयोग करने में कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. दरअसल इसका वज़न और आकार इतना बड़ा होता है कि इसे कुछ गिने-चुने हवाईअड्डों पर ही उतारा जा सकता है और वो भी कुछ चुनिंदा पायलट ही कर सकते हैं. एयरबस ए380 ख़रीदने को लेकर पर्यावरण से जुड़े संगठनों ने नाराज़गी जताई है. उनका कहना है कि निजी इस्तेमाल के लिए सुपरजंबो विमान खरीदना कुछ वैसा ही है जैसे ‘अपना मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के लिए कोयले से चलने वाला बिजली संयंत्र खरीदना.’ विमान का ये मॉडल इस साल के आख़िर में बाज़ार में इस्तेमाल होना शुरु होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें चार और ए-380 ख़रीदेगा एमिरेट्स07 मई, 2007 | कारोबार एयरबस चीन को 150 ए320 देगा26 अक्तूबर, 2006 | कारोबार विशाल एयरबस लंदन हवाईअड्डे पर18 मई, 2006 | कारोबार सुपर जंबो वीडियो में27 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना सबसे बड़े यात्री विमान ने भरी उड़ान27 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||