|
एयरबस चीन को 150 ए320 देगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोप की सबसे बड़ी विमान उत्पादक कंपनियों में से एक एयरबस चीन को डेढ़ सौ ए320 विमान उपलब्ध करवाएगी जिसमें कुछ को चीन में ही बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि इस बारे में दोनों के बीच अरबों रुपए का समझौता हुआ है. इन विमानों को चीन के तियानजिन प्रांत की फ़ैक्टरी में बनाया जाएगा. ये पहली बार है जब यूरोप के बाहर इस तरह की फ़ैक्टरी लगेगी. यहाँ 2009 में पहला ए320 विमान बनेगा और फिर हर महीने चार विमान बनाएँ जाएँगे. समझौते के तहत चीन के पास एयरबस के 20 ए350 विमानों में से कुछ खरीदने का विकल्प भी रहेगा. आर्थिक विकास के चलते चीन में हवाईयात्रा की माँग बढ़ी है. उड्डयन का क्षेत्र एयरबस और बोइंग दोनों के लिए काफ़ी अहम है. बढ़ती माँग चीनी एयरलाइन ने पिछले कुछ सालों में डेढ़ सौ बोइंग 737 विमान मंगवाएँ हैं. बोइंग 737 विमान ए320 का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है. अमरीकी कंपनी बोइंग चीनी उड्डयन बाज़ार के दो-तिहाई हिस्से पर काबिज़ है. एयरबस के मुख्य कार्यकारी लुईस गेलीओस ने समझौते के बारे में कहा है, "ये चीन के साथ मिलकर दूरगामी सोच बनाने का एक मौका है." उनका कहना था, "ये स्पष्ट है कि चीन में ही विमान बनाने के चलते वे हमारे और विमान खरीद सकते हैं." चीन के साथ ये समझौता फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक की बीजिंग यात्रा के दौरान हुआ. इससे पहले चीनी प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ की फ्रांस यात्रा के दौरान एयरबस से 150 विमान ख़रीदने पर भी समझौता हुआ था. ज़्याक शिराक ने कहा है कि भविष्य में वैश्विक स्तर पर फ़्रांस की मज़बूत स्थिति के लिए चीन से अच्छे संबंध बेहद ज़रूरी है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि एयरबस के लिए ये समझौता काफ़ी अच्छे समय पर हुआ है क्योंकि वो कटौती, प्रबंधन बदलाव और अपनी सुपर जंबो योजना में हो रही देरी से जूझ रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें प्लास्टिक के विमान भरेंगे उड़ान17 जुलाई, 2006 | कारोबार विशाल एयरबस लंदन हवाईअड्डे पर18 मई, 2006 | कारोबार एयर इंडिया और बोइंग में समझौता11 जनवरी, 2006 | कारोबार सबसे बड़े यात्री विमान ने भरी उड़ान27 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना भारत 50 बोइंग विमान ख़रीदेगा26 अप्रैल, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||