BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 अक्तूबर, 2006 को 10:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एयरबस चीन को 150 ए320 देगा
एयरबस
यूरोप की सबसे बड़ी विमान उत्पादक कंपनियों में से एक एयरबस चीन को डेढ़ सौ ए320 विमान उपलब्ध करवाएगी जिसमें कुछ को चीन में ही बनाया जाएगा.

माना जा रहा है कि इस बारे में दोनों के बीच अरबों रुपए का समझौता हुआ है.

इन विमानों को चीन के तियानजिन प्रांत की फ़ैक्टरी में बनाया जाएगा. ये पहली बार है जब यूरोप के बाहर इस तरह की फ़ैक्टरी लगेगी.

यहाँ 2009 में पहला ए320 विमान बनेगा और फिर हर महीने चार विमान बनाएँ जाएँगे.

समझौते के तहत चीन के पास एयरबस के 20 ए350 विमानों में से कुछ खरीदने का विकल्प भी रहेगा.

आर्थिक विकास के चलते चीन में हवाईयात्रा की माँग बढ़ी है. उड्डयन का क्षेत्र एयरबस और बोइंग दोनों के लिए काफ़ी अहम है.

बढ़ती माँग

 "ये चीन के साथ मिलकर दूरगामी सोच बनाने का एक मौका है
लुईस गेलीओस

चीनी एयरलाइन ने पिछले कुछ सालों में डेढ़ सौ बोइंग 737 विमान मंगवाएँ हैं. बोइंग 737 विमान ए320 का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है.

अमरीकी कंपनी बोइंग चीनी उड्डयन बाज़ार के दो-तिहाई हिस्से पर काबिज़ है.

एयरबस के मुख्य कार्यकारी लुईस गेलीओस ने समझौते के बारे में कहा है, "ये चीन के साथ मिलकर दूरगामी सोच बनाने का एक मौका है."

उनका कहना था, "ये स्पष्ट है कि चीन में ही विमान बनाने के चलते वे हमारे और विमान खरीद सकते हैं."

चीन के साथ ये समझौता फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक की बीजिंग यात्रा के दौरान हुआ.

इससे पहले चीनी प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ की फ्रांस यात्रा के दौरान एयरबस से 150 विमान ख़रीदने पर भी समझौता हुआ था.

ज़्याक शिराक ने कहा है कि भविष्य में वैश्विक स्तर पर फ़्रांस की मज़बूत स्थिति के लिए चीन से अच्छे संबंध बेहद ज़रूरी है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि एयरबस के लिए ये समझौता काफ़ी अच्छे समय पर हुआ है क्योंकि वो कटौती, प्रबंधन बदलाव और अपनी सुपर जंबो योजना में हो रही देरी से जूझ रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत 50 बोइंग विमान ख़रीदेगा
26 अप्रैल, 2005 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>