|
प्लास्टिक के विमान भरेंगे उड़ान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हवाई जहाज़ बनाने वाली जानी मानी कंपनी बोइंग का कहना है कि आने वाले दिनों में आकाश पर प्लास्टिक से बने हवाई जहाज़ उड़ान भर सकेंगे. बोइंग के प्रमुख एलन मुलैली का कहना है कि विमानों के निर्माण का भविष्य यही है कि इन्हें गैर धातु तत्वों से बनाया जाएगा. सोमवार से शुरु हो रहे फॉर्नबोरो एयर शो से पहले अमरीकी विमान कंपनी बोइंग का कहना है कि " भविष्य में सभी विमान ऐसे मिश्रित तत्वों से बनेंगी जिनमें जंग नहीं लगेगा." प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग बोइंग 737 विमानों से यात्रा करते हैं. मिश्रित तत्व दो और दो से अधिक तत्वों को मिलाकर बनता है और इनमें दोनों ही अलग अलग वस्तुओं के गुण आ जाते हैं. ऐसे मिश्रित तत्वों का इस्तेमाल टेनिस के रैकेट और साइकिलों के निर्माण में किया जाता रहा है. अमरीकी कंपनी बोइंग के विमान का नया मॉडल 787 ड्रीमलाइनर अगले साल बाज़ार में आने वाला है और इसका निर्माण कार्बन फाइबर मिलाकर बने प्लास्टिक से किया गया है. मुलैली ने बताया कि जब 737 विमानों का आधुनिकीकरण किया जाएगा तो निर्माण में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इसकी लागत में काफी कमी आ जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि नए 737 विमान बनाने के लिए तकनीक तैयार होने में अभी दस साल तक का समय लग सकता है. मुलैली ने कहा कि 11 सितंबर के हमलों के बाद विमानन क्षेत्र में जो नुकसान का ट्रेंड शुरु हुआ था उससे अब कई विमान सेवाएं उबर चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एयरबस से 43 विमान ख़रीदेगा भारत07 सितंबर, 2005 | कारोबार बिना रुके सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड11 फ़रवरी, 2006 | खेल वीडियोः सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड12 फ़रवरी, 2006 | खेल मिग-25 विमानों को कहा जाएगा अलविदा09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस चीनी व्यापारी ने मिग 21 खरीदा02 मई, 2006 | कारोबार विशाल एयरबस लंदन हवाईअड्डे पर18 मई, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||