|
बिना रुके सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के स्टीव फ़ॉसेट ने उड्डयन इतिहास में बिना रुके विमान पर सबसे लंबी उड़ान पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया है. 61 वर्षीय फ़ॉसेट ने बुधवार को अमरीका के फ़्लोरिडा शहर से उड़ान शुरू की थी जो ब्रिटेन के बोर्नमाउथ में ख़त्म हुई. उड़ान के तहत उन्होंने 26 हज़ार 389 मील का रास्ता तय किया. इससे पहले विमान के ज़रिए बिना रुके 24 हज़ार 987 मील की उड़ान का रिकॉर्ड था. ये रिकॉर्ड डिक रुतान और ज़ीना यीगर के नाम था जो 1986 में बना था. योजना के अनुसार फ़ॉसेट को ब्रिटेन के केंट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था लेकिन उतरते समय जेनरेटर ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें बोर्नमाउथ में उतरना पड़ा. उतरते समय उनके विमान के दोनों टायर फट गए लेकिन फ़ॉसेट को कोई चोट नहीं पहुँची. उड़ान पूरी करने के बाद फ़ॉसेट ने कहा, "ये मुश्किल उड़ान थी, मैं खुशकिस्मत था कि इसे पूरा कर पाया." फ़ॉसेट ने बताया कि उड़ान भरते समय उन्हें काफ़ी दिक्कत हुई थी जब विमान ने अपना 4 प्रतिशत ईंधन खो दिया था. फिर भारत में भी खराब मौसम के चलते उनका विमान लगभग टूटने की कगार पर आ गया था. फ़ॉसेट की इस उड़ान को वर्जिन अटलांटिक के रिचर्ड ब्रैनसन ने प्रायोजित किया था. वर्जिन अटलांटिक के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि उड़ान ख़त्म होते समय जेनरेटर के बंद होने का मतलब था कि फ़ॉसेट के पास उतरने के लिए सिर्फ़ 15 मिनट थे, विमान केंट तक नहीं जा सकता था जिसके चलते उन्हें पहले उतारना पड़ा. फ़ॉसेट ने नाम विभिन्न क्षेत्रों में कुल 109 रिकॉर्ड हैं. इसमें गुब्बारे में अकेले दुनिया का चक्कर लगाने का रिकॉर्ड भी है. | इससे जुड़ी ख़बरें विजयपत सिंघानिया की रिकॉर्ड उड़ान26 नवंबर, 2005 | खेल बिना रुके विमान से दुनिया का चक्कर04 मार्च, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||