BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 फ़रवरी, 2006 को 20:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिना रुके सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड
फ़ॉसेट
फ़ॉसेट के नाम 109 रिकॉर्ड हैं
अमरीका के स्टीव फ़ॉसेट ने उड्डयन इतिहास में बिना रुके विमान पर सबसे लंबी उड़ान पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया है.

61 वर्षीय फ़ॉसेट ने बुधवार को अमरीका के फ़्लोरिडा शहर से उड़ान शुरू की थी जो ब्रिटेन के बोर्नमाउथ में ख़त्म हुई.

उड़ान के तहत उन्होंने 26 हज़ार 389 मील का रास्ता तय किया. इससे पहले विमान के ज़रिए बिना रुके 24 हज़ार 987 मील की उड़ान का रिकॉर्ड था. ये रिकॉर्ड डिक रुतान और ज़ीना यीगर के नाम था जो 1986 में बना था.

योजना के अनुसार फ़ॉसेट को ब्रिटेन के केंट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था लेकिन उतरते समय जेनरेटर ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें बोर्नमाउथ में उतरना पड़ा. उतरते समय उनके विमान के दोनों टायर फट गए लेकिन फ़ॉसेट को कोई चोट नहीं पहुँची.

 "ये मुश्किल उड़ान थी, मैं खुश किस्मत था कि इसे पूरा कर पाया
स्टीव फ़ॉसेट

उड़ान पूरी करने के बाद फ़ॉसेट ने कहा, "ये मुश्किल उड़ान थी, मैं खुशकिस्मत था कि इसे पूरा कर पाया."

फ़ॉसेट ने बताया कि उड़ान भरते समय उन्हें काफ़ी दिक्कत हुई थी जब विमान ने अपना 4 प्रतिशत ईंधन खो दिया था. फिर भारत में भी खराब मौसम के चलते उनका विमान लगभग टूटने की कगार पर आ गया था.

फ़ॉसेट की इस उड़ान को वर्जिन अटलांटिक के रिचर्ड ब्रैनसन ने प्रायोजित किया था.

वर्जिन अटलांटिक के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि उड़ान ख़त्म होते समय जेनरेटर के बंद होने का मतलब था कि फ़ॉसेट के पास उतरने के लिए सिर्फ़ 15 मिनट थे, विमान केंट तक नहीं जा सकता था जिसके चलते उन्हें पहले उतारना पड़ा.

फ़ॉसेट ने नाम विभिन्न क्षेत्रों में कुल 109 रिकॉर्ड हैं. इसमें गुब्बारे में अकेले दुनिया का चक्कर लगाने का रिकॉर्ड भी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>